लॉकडाउन : ग्रामीणों ने बाहरियों के प्रवेश और शराब बिक्री पर लगायी रोक
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए छारदा पंचायत के ग्रामीणों ने छारदा में दर्जनों जगह बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के गांव में घुसने व शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही पंचायत के सभी गांव में नो इंट्री का बोर्ड लगाने की तैयारी की जा रही है.
गुमला : लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए छारदा पंचायत के ग्रामीणों ने छारदा में दर्जनों जगह बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के गांव में घुसने व शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही पंचायत के सभी गांव में नो इंट्री का बोर्ड लगाने की तैयारी की जा रही है. प्रमुख देवेंद्र उरांव, मुखिया पार्वती देवी, समाजसेवी सुमित महली ने संयुक्त रूप से कहा कि पंचायत से 40 प्रतिशत से अधिक लोग पलायन कर देश के विभिन्न राज्यों में मजदूरी करने गये हैं. जो महामारी की वजह से गांव लौट रहे हैं. जिसकी जांच हास्पिटल में महज औपचारिकता पूरी करने के लिए किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर लोग हुजूम लगाकर ताश, क्रिकेट खेल रहे हैं. रोजाना दर्जनों छोटी-बड़ी मालवाहक यहां से होकर गुजरती है. कोरोना को लेकर गांव में पहरेदारी शुरू हो गयी है. मौके पर किशोर महली, नीलकंठ प्रसाद केसरी, नंदकिशोर लाल, चरण भगत, विष्णु चरण भगत, भरत गोप, दिलीप महली सहित कई ग्रामीण इसमें सहयोग कर रहें हैं.