ग्रामीणों ने दो घंटे तक जाम किया रांची-नेतरहाट मार्ग
सड़क दुर्घटना में युवती के घायल होने पर भड़के लोग
उत्पाद सिपाही की फिजिकल प्रैक्टिस कर रही युवती सड़क दुर्घटना में घायल
घाघरा.
घाघरा थाना के देवाकी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में देवाकी निवासी पूर्णिमा कुमारी (19) घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पूर्णिमा कुमारी उत्पाद सिपाही के फिजिकल के लिए प्रतिदिन की भांति गुरुवार को सड़क पर अभ्यास करने के लिए निकली थी, तभी घाघरा से बिशुनपुर की ओर जा रहे बॉक्साइट ट्रक ने पूर्णिमा के दोनों पैर को कुचल डाला. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे रांची, लोहरदगा, नेतरहाट व गुमला का मार्ग अवरूद्ध हो गया. मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच समझाने व बुझाने में लग गयी. परंतु ग्रामीणों की मांग थी कि घायल का समुचित इलाज हो और इलाज के लिए जो भी खर्च आये उसका वहन किया जाये. इसके बाद वाहन मालिक ने आश्वासन दिया कि इलाज के दौरान जो भी खर्च आयेगा, वह हम करेंगे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया और आवागमन शुरू हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है