22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में ग्रामीणों ने 70 मवेशियों को किया जब्त, तस्करी के लिए एक जगह किया जाता है एकत्र

पिलखी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की रात्रि 1.00 बजे तस्करी के लिए ले जा रहे 70 पशुओं के साथ एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पिलखी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की रात्रि 1.00 बजे तस्करी के लिए ले जा रहे 70 पशुओं के साथ एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुंचकर सभी पशुओं के साथ पकड़े गये नाबालिग को थाना ले आया है. जब्त पशुओं को स्थानीय किसानों को देखरेख के लिए जिम्मेनामा पर देने की तैयारी पुलिस कर रही थी.

समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. ग्रामीणों के अनुसार छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में बड़े वाहनों से तस्करी के पशुओं को लाकर मुरगू गांव में एकत्रित किया जाता है. जहां से पशुओं को जत्था के जत्था मारते पीटते हुए सिसई, लोंगा सहित कई जगह पैदल हांकते हुए रात्रि में ले जाया जाता है.

शनिवार को ग्रामीण गोलबंद होकर तस्करी के लिए ले जा रहे 70 पशुओं को पिलखी गांव के समीप रात्रि के एक बजे रोक लिया. ग्रामीणों को देखते ही पशु हांकने वाले लोग भागने लगे. इसी क्रम में खदेड़कर एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बाकी सभी हांकने वाले अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें