डुमरला गांव में ग्रामीणों ने चापानल बनवाने की मांग की
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, गुमला
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें आमजनों उपायुक्त के समक्ष अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को रखा और निदान का मांग किया. इस दौरान उपायुक्त ने एक-एक कर सभी से मुलाकात किया और उनकी समस्याओं को सुना. खरका पंचायत अंतर्गत डुमरला गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर गांव में पेयजल की सुविधा बहाल करने की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 15 घर है. गांव में पेयजल की भारी समस्या है. ग्रामीणों ने उपायुक्त ने गांव में एक चापानल लगवाने की मांग की. ग्रामीणों की समस्या पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. घाघरा प्रखंड अंतर्गत आकाशी पंचायत के पुटरूंगी गांव के ग्रामीणों ने गांव के पूना बांध के समीप पुलिया निर्माण करवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया. गुमला प्रखंड के कुम्हरिया पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम धनगांव गांव के जामटोली में सड़क के स्थान पर किसी ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से आवास निर्माण कर लिया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों से उपायुक्त से शिकायत की और सड़क खुलवाने की मांग की. इस मामले में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया. सिसई प्रखंड अंतर्गत उत्तरी बरगांव के वार्ड 10 एवं 11 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय की सुविधा नहीं है. केंद्र के कर्मियों ने उपायुक्त को इस समस्या से अवगत कराया और पेयजल व शौचालय की सुविधा बहाल करने की मांग की. इसके अतिरिक्त आमजनों ने अबुआ आवास की किस्त, भूमि अधिग्रहण की राशि, रोजगार, आर्थिक सहायता, जमीन मापी, सड़क बनवाने, नाली बनवाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आश्रित को नौकरी देने, मानदेय भुगतान कराने, पारिवारिक पेंशन, आधार कार्ड बनवाने सहित विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा और निदान का मांग किया. जिसपर उपायुक्त ने आमजनों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
