चोरी, अपराध व नशापान के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
एक दर्जन गांवों के लोगों ने चोर व अपराधियों से निबटने की बनायी रणनीति
सिसई(गुमला).
सिसई प्रखंड में बढ़ते अपराध, चोरी व नशापान से परेशान एक दर्जन गांवों के ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि चोरों व अपराधियों से अब खुद निबटेंगे. इस बाबत गुरुवार को सिसई चरकूटोली गांव के बगीचा में रोपना उरांव की अध्यक्षता में बैठक कर चोर व अपराधियों से निबटने की रणनीति बनायी गयी. बैठक में थानेदार संदीप कुमार यादव, मुखिया शकुंतला देवी, मुखिया सुनीता देवी मुख्य रूप से मौजूद थीं. बैठक में मौजूद दर्जनों पीड़ितों ने अपने-अपने सामान की चोरी होने की बात बतायी. रोपना उरांव, जोहन एक्का, प्रदीप साहू, धनेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. चोर खेत, खलिहान, दुकान, मकान, बोरिंग, कुआं, तालाब किसी जगह को नहीं छोड़ रहे हैं. चोरों को कानून का कोई भय नहीं रह गया है. इसलिए ग्रामीण स्वयं गोलबंद होकर चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं, तभी लोगों की कमाई सुरक्षित रह सकते हैं. अब तक सैकड़ों लोगों का सबमर्सिबल, मोटर, बैल, बकरी, साइकिल, बाइक, जेवर, नगदी की चोरी हो चुकी हैं. थाना में रिपोर्ट करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से 95 प्रतिशत मामला थाना नहीं पहुंच पाता है. जब समान चोरी होती है, तो चोरी का समान खरीदने वाला भी कोई होगा. लोगों ने चोर व चोरी का समान खरीदने वालों तक पहुंचने का प्लान तैयार किया है. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सिसई पतरा में प्रतिदिन नशेड़ियों की अड्डेबाजी होती है. पतरा गये बेटी-बहनों से नशेड़ी छेड़छाड़ व गंदे-गंदे कॉमेंट करते हैं. विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट की कई बार घटना घट चुकी हैं. ग्रामीणों ने चोरी की वारदात व नशेड़ियों की अड्डेबाजी से छुटकारा दिलाने की थानेदार से मांग की है. ग्रामीणों ने कबाड़ी खरीदने वाले, बर्फ बेचने वाले, फेरी लगाने वाले व मुर्गी, बकरी, बैल आदि खरीदने के बहाने गांव आने वालों पर रेकी करने व चोरी में शामिल होने का आशंका जतायी गयी है. इन लोगों पर नजर बना कर रखने की बात कही है. थानेदार ने ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण कानून को हाथ में न लेकर पुलिस को सूचना दें, पुलिस हमेशा सहयोग करेगी. उन्होंने नशापान को सभी बुराइयों के जड़ बताते हुए इसे दूर रहने, बच्चों को शिक्षित बनाने, बाल विवाह, डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की. मौके पर संजय महतो, जयचंद उरांव, मंगरा उरांव, मुनेश्वर पहान, मुन्ना सोनी, रमेश उरांव, विकास साहू, रवि शिवरतन, झड़िया, पुनाटोली, नावाटोली, खेदुवाटोली आदि गांवों के ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है