ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण का किया विरोध
गुमला. रायपुर व धनबाद एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के विरोध में आदिवासी किसान मजदूर पार्टी की बैठक इंडोर स्टेडियम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हुई. इसमें भूमि अधिग्रहण के लिए प्रशासनिक कार्यवाही से उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया गया. जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि संघर्ष का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है. जीत हासिल करने के लिए लंबे और धारावाहिक संघर्ष की जरूरत पड़ती है. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ लगभग तीन दशक तक जनसंघर्ष जारी रहा. वहीं कोयलकारों परियोजना के खिलाफ शहीदों ने अपनी शहादत दी, तब जाकर परिणाम हासिल हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की पॉलिसी लेकर टीम भारत माला परियोजना के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने की पक्षधर नहीं है. लेकिन पार्टी के इधर कोई कोर्ट जाना चाहता हो, तो संगठन को कोई एतराज नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो भी मुखिया या स्थानीय जन प्रतिनिधि जनता की भावनाओं के खिलाफ जाकर काम करेंगे, तो उनके घरों का घेराव किया जायेगा. मौके पर गुंजरी लकड़ा, प्रबोध कुजूर, दीपू एक्का, कांछा उरांव, नवल उरांव, कृष्णा उरांव, मन बहाल उरांव, बहुरन उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है