29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने तोरपा नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव पर लगायी रोक

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के पास तोरपा नदी है. उस नदी में बने पुल के पास से रोजाना माफियाओं द्वारा बालू उठाव किया जा रहा है, जिससे पुल के पिलर कमजोर होने व पुल ध्वस्त होने का डर है.

प्रखंड की नाथपुर पंचायत स्थित सातखारी तिलैडीह गांव के ग्रामीण बालू माफियाओं के खिलाफ गोलबंद होकर तोरपा नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव पर रोक लगा दी है. अवैध बालू उठाव व बालू माफियाओं के खिलाफ गुरुवार को गांव में ग्रामीणों ने बाना पहान की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में गांव की तोरपा नदी से अवैध रूप से माफियाओं द्वारा बालू उठाव को लेकर आवाज बुलंद की. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के पास तोरपा नदी है. उस नदी में बने पुल के पास से रोजाना माफियाओं द्वारा बालू उठाव किया जा रहा है, जिससे पुल के पिलर कमजोर होने व पुल ध्वस्त होने का डर है.

गुरुवार की सुबह जब बालू उठाव के लिए बालू माफिया आयें, तो ग्रामीणों द्वारा मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत हम अपनी पंचायत के मुखिया नेल्सन सोरेंग, पंसस चंद्रभूषण टोप्पो व वार्ड सदस्य सर्वेनिमा एक्का के साथ सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि बालू उठाव किसी भी कीमत पर माफियाओं को करने नहीं देंगे. इसके अलावा ग्रामीणों ने आवेदन पत्र तैयार कर पालकोट पुलिस, पालकोट अंचल विभाग, बसिया अनुमंडल कार्यालय व उपायुक्त के नाम अग्रसारित करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारे गांव के किसी भी व्यक्ति को कोई जान-माल की क्षति होने पर बालू माफियाओं की जवाबदेही होगी. मौके पर करमा उरांव, रंजीत मिंज, महेश मिंज, अनूप मिंज, सुरेंद्र इंदवार, अमित टोप्पो, रंजीत टोप्पो, सोनू उरांव, रेणु रोज लीना मिंज, अजीत एक्का, मीना एक्का, गायत्री उराइन, मुनि मिंज, अंगनी बड़ा, पुनिया एक्का, जोसेफ मिंज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें