9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा, पानी नहीं, तो वोट नहीं

भलमंडा गांव के लोगों ने खराब जलमीनार के पास बैठ किया विरोध-प्रदर्शन

रायडीह. पेयजल को लेकर आक्रोशित भलमंडा गांव के लोगों ने तख्ती व बैनर लगा कर कर वोट बहिष्कार किया है. उनलोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी पंचायत प्रशासन से लेकर जिले के आलाधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड की नवागढ़ पंचायत के भलमंडा गांव प्रखंड मुख्यालय से एक किमी की दूरी पर स्थित है, जहां पिछले दो माह से भलमंडा स्थित 14वें वित्त से बनी पानी टंकी खराब पड़ी है. सुशीला बाखला, रेजिना टोप्पो, नीलमणि देवी, तारा देवी, मंत्री देवी, कौशल्या देवी, सुमित्रा दास, सुलेखा देवी, गुलाबी देवी, घूरनी देवी ने बताया गया कि उक्त सोलर जलमीनार से लगभग 100 घरों के लोग पानी के लिए आश्रित हैं तथा पानी का उपयोग पीने के लिए किया जाता था. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो माह पहले उक्त जलमीनार का सबमर्सिबल बोरिंग में गिर गया, जिससे पानी की समस्या लोगों के पास उत्पन्न हो गयी. लोगों ने मुखिया से लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तक अपनी समस्या से अवगत कराया. लेकिन समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया. इस कारण मंगलवार को ग्रामीण उग्र होकर रोड के किनारे लगी जलमीनार के पास तख्ती व बैनर लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. उनका कहना है कि इस बढ़ती गर्मी में हमें एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है. अगर हमें पानी की व्यवस्था नहीं दी गयी, तो हम पूरे गांव वासी वोट बहिष्कार करेंगे. तख्ती में लिखकर पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लिखकर विरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें