ग्रामीणों को भी मिले स्वास्थ्य का लाभ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत करने की जरूरत : सुदर्शन भगत
Jharkhand News (गुमला) : झारखंड में काेरोना की स्थिति और उसके समाधान को लेकर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन इन दिनों विभिन्न प्रमंडलों के मंत्री, सांसद और विधायक से ऑनलाइन रूबरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के मंत्री, सांसद और विधायकों से बातचीत किये.
Jharkhand News (जगरनाथ, गुमला) : झारखंड में काेरोना की स्थिति और उसके समाधान को लेकर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन इन दिनों विभिन्न प्रमंडलों के मंत्री, सांसद और विधायक से ऑनलाइन रूबरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के मंत्री, सांसद और विधायकों से बातचीत किये.
सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि जिस तेजी से कोरोना महामारी शहर से गांव की ओर बढ़ रहा है. जरूरत है कि गांव के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने की जरूरत है. जिससे पंचायत व गांव के लोगों को अपने प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य का लाभ मिल सके और वे कोरोना महामारी से लड़ सके. उन्होंने गुमला जिले की समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखते हुए कहा कि गुमला सदर अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा व संसाधन उपलब्ध हो, ताकि रांची के अस्पतालों में जिस प्रकार मरीजों के पहुंचने से दबाव बढ़ रहा है. वह कम हो सके.
छत्तीसगढ़ बॉर्डर में जांच हो
सांसद ने कहा कि झारखंड के अंतिम छोर पर गुमला जिला बसा है. यह छत्तीसगढ़ राज्य से सटता है. इसमें गुमला के डुमरी, जारी, चैनपुर व रायडीह प्रखंड है जो छत्तीसगढ़ राज्य से सटा हुआ है. बगल राज्य में कोरोना का प्रकोप अधिक है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बिना जांच के प्रवेश कर रहे हैं. जिससे हमारे जिले के चार प्रखंडों के गांवों में कोरोना महामारी फैलने का डर है. इसलिए यहां विशेष जांच हो. छत्तीसगढ़ से सटे गुमला जिले के गांवों में विशेष कैंप आयोजित हो. जहां टीकाकरण किया जाये. संक्रमण को देखते हैं सैंपल लेकर जांच हो.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े वेंटीलेटर बेड की संख्या, सामुदायिक भवनों में हो वैक्सीनेशन, जमशेदपुर सांसद ने दिये सुझाव
गुमला में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो
सांसद ने कहा कि देखा जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है. मेरे संसदीय क्षेत्र में लोहरदगा व गुमला जिला आता है. इसलिए सीएम से कहना चाहूंगा कि गुमला व लोहरदगा जिला में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो. वहीं समाज के कुछ वर्ग में अभी भी कोरोना का टीका लेने को भ्रम बना हुआ है. इसलिए सरकार से मांग है कि भ्रम फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जाये. उनपर कार्रवाई भी हो. इसके लिए गांवों में जागरूकता जरूरी है. इसमें जिले में काम करने वाले एनजीओ की मदद लिया जाये.
प्रखंड व जिला अस्पताल दुरुस्त हो
सांसद ने सीएम से कहा है कि कोरोना शहर से गांव की ओर बढ़ रहा है. इसलिए जरूरी है कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अस्पताल दुरुस्त हो. डॉक्टर, नर्स के अलावा सभी प्रकार की सुविधा हो. जिससे लोगों का समय पर इलाज हो सके. गांवों में जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. उन्हें कोरोना दवा का किट समय पर मिले. जिससे वे दवा खाकर जल्द ठीक हो सके. वहीं एक दो साल पहले रिटायर हुए डॉक्टर व नर्स को मानदेय पर रखकर उनसे सेवा लिया जा सकता है. सरकार का प्रयास हो कि शहर के साथ गांव को सुरक्षित रखे.
Posted By : Samir Ranjan.