टोटो को नशामुक्त बनाना है : एसपी
गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने शनिवार को प्रस्तावित प्रखंड टोटो के थाना प्रांगण में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.
10 गुम 17 में पौधरोपण करते एसपी प्रतिनिधि, टोटो गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने शनिवार को प्रस्तावित प्रखंड टोटो के थाना प्रांगण में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. एसपी ने कहा कि टोटो थाना के विधिवत अधिसूचना प्राप्त होने के पूर्व तक बीट प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिससे ग्रामीणों की पहुंच थाना तक एवं पुलिस की पहुंच सुदूर ग्रामीण जनता तक हो सके. बैठक में एसपी ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील लोगों से की. साथ ही किसी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना होने पर अविलंब पुलिस को सूचना देने की बातें कही. एसपी ने कहा कि गुमला जिला माओवादी व पीएलएफआइ का गढ़ रह चुका है. परंतु धीरे धीरे अब उग्रवाद खत्म हो रहा है. कुछ लोग बचे हैं. उनके खिलाफ पुलिस काम कर रही है. अगर माओवादी आपके गांव आते हैं तो इसकी सूचना अविलंब आप थाना को दें. पुलिस हर संभव आप लोगों की सहायता करेगी. उन्होंने लोगों से नशापान के खिलाफ काम करने की अपील की. जिससे टोटो इलाके को नशामुक्त किया जा सके. साथ ही नशीले पदार्थो की बिक्री करने वालों को चिन्हित करने के लिए कहा. जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बैठक के बाद महत्वकांक्षी कार्यक्रम थाना परिसर में वृक्षारोपण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया गया. जिसमें तमाम जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-कर कर भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीट पदाधिकारी उद्धेश्वर पाल का अहम योगदान रहा. इस कार्यक्रम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, पुलिस निरीक्षक गुमला सुरेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी व प्रबुद्धजन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है