अंधेरे में चल रहा था सुंदरीकरण कार्य, ग्रामीणों ने बंद कराया
शंख मोड़ स्थित कार्तिक उरांव चौक का सुंदरीकरण का काम को ग्रामीणों ने रोक दिया है.

13 गुम 18 में काम बंद कराते ग्रामीण
रायडीह. शंख मोड़ स्थित कार्तिक उरांव चौक का सुंदरीकरण का काम को ग्रामीणों ने रोक दिया है. ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में लीपापोती करने का आरोप लगाया है. काम के दौरान विभाग के एसडीओ व जेई मौजूद थे. ज्ञात हो कि शंख मोड़ मांझाटोली स्थिति कार्तिक उरांव चौक का सुंदरीकरण का कार्य बहुत दिनों से बंद पड़ा था. इधर, गत बुधवार की रात्रि अचानक संवेदक ने कार्तिक उरांव चौक का सुंदरीकरण का कार्य शुरू कर दिया और चौक के किनारे-किनारे रोड का कालीकरण करने लगा. यह देख ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को सूचना दी और काम को रोक दिया. मौके पर ग्रामीणों ने पूछा कि कालीकरण पीच की मोटाई कितनी होनी चाहिए. इस पर उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा विभागीय मिलीभगत से काम को रात में कर लीपापोती की जा रही है. जो गलत है. वहीं इस संबंध में विभाग के कर्मियों से बात करने पर कर्मियों ने कहा कि आप सबको जहां शिकायत करना है. कर लीजिये. कर्मियों द्वारा इस तरह से बात करने के रवैये से ग्रामीण में रोषित हो उठे और काम बंद करा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है