गांव में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए एकजुट हुए ग्रामीण
अपरिचित व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय
अपरिचित व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय
सिसई
. सिसई प्रखंड की बरगांव पंचायत के पिलखी डाड़टोली गांव के खेल मैदान चबूतरा में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता भूपेंद्र बड़ाइक ने की. बैठक में गांव में बढ़ती चोरी व अपराध पर ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए बाहरी व अपरिचित व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. वहीं फेरी लगा कर समान बेचने वाले अपरिचित लोगों से समान नहीं खरीदने का बात कही गयी. बैठक में बाहरी व अपरिचित व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच समिति का गठन किया गया है. समिति का काम वैसे संदिग्ध लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड समेत पूरा बायोडाटा की जांच करेगी और संदिग्ध होने पर पकड़ कर पुलिस को सौंपा जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से फेरी लगा कर समान बेचने वाले अपरिचित लोगों का ग्रामीण क्षेत्रों में चहलकदमी बढ़ गयी है, जिसकी बोलचाल से बांग्लादेशी घुसपैठ होने की संभावना है. जब से फेरी वालों की गांव में चहलकदमी बढ़ी है, तब से गांव में मवेशी समेत घर व खेतों से चोरी व अपराध की घटना बढ़ गयी है. अपरिचित व्यक्तियों का गांव घुसने पर पाबंदी की मुहिम को आगे चलते हुए मकुंदा, बरगांव, पिलखी, बरटोली, नदी टोली समेत प्रखंड की सभी गांव में भी बैठक करने का निर्णय लिया है. मौके पर सुकरा उरांव, राजेंद्र उरांव, तेतरू उरांव, जोगेंद्र उरांव, कपिंद्र बड़ाइक, देवंती देवी, पाचो देवी, सुको देवी, मनीष उरांव, बसंत उरांव, गजराज महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है