Loading election data...

ग्रामीणों ने वापस लिया वोट बहिष्कार का निर्णय

सड़क बनवाने का आश्वासन मिलने के मिलने के बाद माने ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:37 PM

बसिया.

बसिया प्रखंड के तुकई स्कूल से तानालोया कोयल नदी तक सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को तालेसेरा मोड़ पर सड़क जाम की थी. इसमें जामडांग, कुलूसेरा, तालेसेरा, डांडटोली, पतराटोली, जामटोली, तनालोया गांव के हजारों ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. प्रभात ने अखबार में समाचार छाप कर ग्रामीणों की बात को प्रशासन तक पहुंचाया था. इधर, प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद सोमवार को बीडीओ सुप्रिया भगत व सीओ नरेश मुंडा ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को 25 नवंबर से मनरेगा फंड से मिट्टी मोरम से सड़क का निर्माण कराने एवं ग्रेड वन सड़क के लिए जिले से टेंडर करा कर छह माह बाद बनवाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने के निर्णय को वापस ले लिया है. ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन ने हमारी मांगों को मान लिया है. इसलिए अब 13 नवंबर को हमलोग वोट करेंगे. मौके पर दिलीप साहू, सीताराम बड़ाइक, राधेश्याम साहू, कोल्ही इंदवार, गुलाब साहू, जगदीश साहू, प्रदीप साहू, जॉन टेटे, बलि इंदवार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version