Loading election data...

झारखंड : गुमला में मनरेगा कार्य को लेकर हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल, सात आरोपी गिरफ्तार

गुमला के चैनपुर प्रखंड में मनरेगा कार्य में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें दो की नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 7:20 PM

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में मनरेगा कार्य को लेकर दो गुटों में हिंसक झडप हुई. इस दौरान गोली चली और तलवार भी भांजी गयी. इतना ही नहीं, भुजाली और डंडा से हमला भी किया गया. इस हमले में कलिंदर खान एवं नादिमुल्ला खान घायल हो गये. दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने सात हमलावरों को गिरफ्तार किया है.

मनरेगा वेंडर को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प

जानकारी के अनुसार, डहूडड़ गांव में मंगलवार की रात अजमल खान उर्फ मंटू एवं शकील खान के बीच पूर्व से ही चल रहे विवाद को लेकर हुई वर्चस्व की लड़ाई हिंसक झड़प में बदल गयी. दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे और तलवारे चली. पिस्टल भी लहराया गया. इस घटना में छह से अधिक लोग घायल हैं. जिसमें कलिंदर खान एवं नादिमुल्ला खान की गंभीर स्थिति को देखकर गुमला रेफर किया गया. जहां से दोनों घायलों को रांची रेफर कर दिया गया. दोनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई. यह मामला दो मनरेगा वेंडर अजमल खान एवं शकील खान के बीच का है. पुलिस ने शकील खान के घर से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. इन दोनों का गुट अपने अपने इलाके में वर्चस्व कायम करना चाह रहे थे.

तलवार और खुखरी सहित सात आरोपी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर पुलिस अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने घटना के प्राथमिक आरोपी शकील खान, सद्दाम खान, फरफीन खान को भागने के क्रम में कुरुंद मोड़ से गिरफ्तार किया. वहीं, छापेमारी में शरीफ खान एवं इश्तियाक खान को चैनपुर हुकड़ा पहाड़ से गिरफ्तार किया गया, जबकि सज्जाद खान को लाइफ लाइन अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा फरीद खान उर्फ मंगरा को भी भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बाइक, चार तलवार, एक खुखरी, एक चाकू और दो डंडा भी जब्त किया है.

Also Read: झारखंड : 8वीं पास ट्रक का खलासी बना साइबर क्रिमिनल, रिटायर्ड जीएम से की दो लाख की ठगी

दो अन्य आरोपी फरार

इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने कहा कि दो अन्य आरोपी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस हिंसक झड़प का मूल कारण मनरेगा के क्रियान्वयन में वर्चस्व को लेकर हुई है. छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, डुमरी थाना विवेक कुमार पांडे, जानी थाना प्रभारी मनीष कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, मदन शर्मा एवं थाना के सशस्त्र बल थे.

रास्ते में रोककर हमला किया गया

इधर, हमले में घायल वेंडर मुजम्मिल खान व उस्मान खान ने बताया कि हम लोग मनरेगा में कार्य करते हैं. मंगलवार को लेबर पेमेंट करने के लिए कतारीकोना गांव गये हुए थे. रात को लौटने के दौरान जमगई गांव में एक दावत में शरीक हुए. जिसके बाद हम वापस चैनपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये बैठे शकील खान, सद्दाम खान सहित उसके लगभग 10 सहयोगी डहूडड़गांव जमगई मोड़ के पास रोक कर गाली-गलौज करने लगे. कहने लगे आज हाथ लगे हो, आज तुम लोग को मार डालेंगे. उस समय सभी हमलावर हथियार से लैस थे. शकील खान अपने हाथ में पिस्टल लिया हुआ था. बाकी लोग तलवार, बलुवा, चापड़, भुजाली सहित कई घातक हथियार पकड़े हुए थे. शकील खान अपनी टीम के साथ दबाव बनाकर हमसे मनरेगा का जॉब कार्ड मांगने लगा. जब जॉब कार्ड देने से इनकार किया, तो हमला कर दिया. जिससे दोनों वेंडर घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version