विष्णु विश्वकर्मा बनाये गये जिलाध्यक्ष
हंगामा के बीच आठ सालों बाद हुआ विश्वकर्मा समाज का चुनाव
गुमला.
विश्वकर्मा समाज गुमला का चुनाव हो-हंगामा के बीच आठ सालों के बाद ज्योति संघ भवन में संपन्न हुआ. बैठक में लंबे समय से संगठन के सक्रिय नहीं होने पर समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद नयी कमेटी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक अजय विश्वकर्मा, सह संरक्षक सुरेश विश्वकर्मा, कानूनी सलाहकार नंदलाल विश्वकर्मा, अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सचिव विनोद विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना, सह सचिव प्रदीप विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा को चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में भोला विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, मंटू विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया. नवनिर्वाचित पदधारियों को समाज के लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया. इधर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि समाज को संगठित करने की जरूरत है. लगातार समाज में बैठक होनी चाहिए. हमें जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करनी होगी. इसके अलावा आपसी मतभेद भुला कर एक मंच पर आना होगा, तभी हम अपना हक व अधिकार प्राप्त कर सकते हैं.दो ट्रकों की टक्कर में चालक घायल, रेफर
बसिया
. थाना क्षेत्र के रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर लोंगा गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह पांच बजे दो मालवाहक ट्रक की टक्कर में एक चालक घायल हो गया. यह घटना ठीक उसी जगह हुई है, जहां कुछ ही दिन पूर्व एक दुर्घटना के कारण एक ट्रक चालक समेत दो वाहन जल कर खाक हो गये थे. बुधवार की यह घटना सुबह पांच बजे के आसपास तब हुई, जब आकाश में धुंधलापन छटा नहीं था. आज हुई दुर्घटना में एक वाहन का चालक हजारीबाग के विष्णुगढ़ निवासी सूरज कुमार सिंह घायल हो गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल को बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के साथ घायल चालक को रिम्स रेफर कर दिया गया.टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल
गुमला
. शहर के सिसई रोड में एक टेंपो की टक्कर से बाइक सवार मो अब्दुल्ला घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल बुधवार को भर्ती कराया. इसके बाद चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है