जॉली विश्वकर्मा, गुमला
सदर अस्पताल गुमला कायाकल्प अवार्ड जीतने के बाद भी अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू करने में असक्षम साबित हो रहा है. अस्पताल के सभी शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था की देख-रेख करने वाला कोई नहीं है. सदर अस्पताल गुमला में एचएम का पोस्ट था, जिसमें रवि सौरभ एचएम पद पर थे. लेकिन उनकी नौकरी रद्द होने के बाद डीडीएम राजीव कुमार को सदर अस्पताल में एचएम का पोस्ट दिया गया था. लेकिन वे अपने पोस्ट का संचालन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं.
अधिकारियों के ठीक से काम नहीं करने के कारण सदर अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. वर्तमान में अस्पताल के बाहर बने विजिटर शौचालय डेढ़ माह से बंद हैं. इसका क्या कारण है व क्यों बंद है. इसका नोटिस भी नहीं चिपकाया गया है. इस कारण सदर अस्पताल ओपीडी में दिखाने आने वाली महिला मरीजों समेत अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिला मरीज से लेकर अन्य मरीज विजिटर शौचालय पहुंच रहे हैं. लेकिन ताला लगा रहने के कारण वे बैरंग वापस लौट रहे हैं.
Also Read: झारखंड के 925 स्कूलों में नहीं है शौचालय की सुविधा, बच्चों को होना पड़ रहा परेशान
डीसी ने कहा: डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच करायी जायेगी. जां में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने डीडीएम व एचएम पोस्ट के लिए कहा कि उनके बदले कोई होंगे, तो उन्हें एचएम पोस्ट की जिम्मेवारी दी जायेगी. अन्यथा राज्य से सदर अस्पताल गुमला के लिए एचएम पोस्ट के लिए कर्मी की मांग की जायेगी.
डीएस ने कहा: इस संबंध में डीएस डॉ अनुपम किशोर ने कहा कि शौचालय की टंकी जाम हो गयी है, जिसे एक से दो दिन में ठीक करा दिया जायेगा. इसके बाद विजिटर शौचालय चालू हो जायेगा.
सीएस ने कहा: सीएस डॉ राजू कच्छप ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. जो भी परेशानी है, उसे शीघ्र दूर किया जायेगा.