15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोर नक्सल प्रभावित 76 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक होगी वोटिंग

गुमला, बिशुनपुर व सिमडेगा विस (पालकोट प्रखंड) क्षेत्र में आते हैं सभी बूथ

गुमला.

गुमला जिले के नक्सल प्रभावित 76 बूथों में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी. गुमला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया है. गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के अनुमोदन के बाद गुमला जिला स्थित बिशुनपुर, गुमला व सिमडेगा विधानसभा (पालकोट प्रखंड) के 76 बूथों पर चार बजे तक ही मतदान कराने का समय तय किया गया है. सिमडेगा विस में गुमला जिले का पालकोट प्रखंड आता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है. डीसी ने उक्त सभी 76 बूथों के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें. गुमला विधानसभा के डुमरी, चैनपुर, जारी, रायडीह, बिशुनपुर विधानसभा के बिशुनपुर व घाघरा व सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जो घने जंगल व पहाड़ों पर है. इन इलाकों में नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता है. साथ ही कई नक्सल घटनाएं घट चुकी हैं. इसलिए गुमला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 76 नक्सल प्रभावित गांवों में स्थित बूथों में शाम चार बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया है. साथ ही इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. वहीं कई नक्सल प्रभावित बूथों में हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को मतदान के एक दिन पहले क्लस्टर में पहुंचाया जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी कर ली है. साथ ही हेलीकॉप्टर उतार कर अभ्यास किया गया है.

गुमला विधानसभा के बूथों का नाम

प्रखंड बूथ नंबर बूथ केंद्र का नाम

डुमरी 18 उत्क्रमित मवि दीना

डुमरी 19 उत्क्रमित मवि कठगांवडुमरी 20 आंगनबाड़ी केंद्र, कांजी

डुमरी 21 उत्क्रमित मवि नटावल

डुमरी 22 आरसी मवि भागीटोलीडुमरी 23 उत्क्रमित मवि टाटी

डुमरी 11 आंगनबाड़ी केंद्र सिरसीडुमरी 12 पर्यटन भवन सिरसीडुमरी 13 उत्क्रमित मवि पिरहाडीपाडुमरी 14 आरसी प्रावि, अकासी उ भाग

डुमरी 15 आरसी प्रावि, अकासी द भाग

डुमरी 42 राजकीय मवि खेतली

डुमरी 43 उत्क्रमित मवि सिरमीडुमरी 44 उत्क्रमित मवि रातासिल्ली

डुमरी 45 उत्क्रमित मवि लावाबारडुमरी 46 आरसी प्रावि बरटोली

जारी 47 राजकीयकृत मवि तिल्हैटोलीजारी 48 आरसी मवि परसा

जारी 49 राजकीयकृत उत्क्रमित मवि जरडाजारी 50 आंगनबाड़ी केंद्र, बरवाडीह

जारी 51 प्राथमिक विद्यालय धोबारी

जारी 52 राजकीय मवि हरिहरपुरजारी 53 आंगनबाड़ी केंद्र भिखमपुरजारी 66 उत्क्रमित मवि कटिंबाजारी 70 राजकीय उउवि पुलुंग देवीडीह

जारी 71 राजकीय नवसृजित प्रावि बंझरजारी 73 राजकीय उमवि सकतार

जारी 74 आरसी प्रावि कितामजारी 75 आंगनबाड़ी केंद्र मेराल

चैनपुर 105 पंचायत सचिवालय छिछवानीचैनपुर 106 नव प्रावि, कटकाही तेतरटोली

चैनपुर 112 राजीव गांधी सेवा केंद्र जनावलचैनपुर 109 राजकीय उमवि छिछवानी पुजराटोली

चैनपुर 110 आरसी मवि महुवाटोलीचैनपुर 111 उत्क्रमित मवि हेसाग

चैनपुर 114 आरसी प्रावि डोकापाटचैनपुर 115 आरसी प्रावि डोकापाट

रायडीह 276 राजकीय प्रावि लुरूरायडीह 277 राजकीय उमवि हेसाग

रायडीह 278 आरसी प्रावि टुडुरमारायडीह 279 नवप्रावि मसगांव

रायडीह 280 पंचायत भवन उपरखटंगारायडीह 281 राजकीय प्रावि नीचडुमरी

रायडीह 282 जीइएल प्रावि जादीरायडीह 303 राजकीय प्रावि मोकरारायडीह 304 राजकीय उउवि कसीरा

रायडीह 305 राजकीय प्रावि काटासारूरायडीह 306 पंचायत भवन कोंडरा

रायडीह 307 आंगनबाड़ी केंद्र कोंडरारायडीह 308 राजकीय उमवि बमलकेरा

रायडीह 309 राजकीयत प्रावि तारालोयारायडीह 310 राजकीय प्रावि कोनकेल

बिशुनपुर विधानसभा के बूथ

बिशुनपुर 160 प्रोजेक्ट उवि सातो

बिशुनपुर 161 राजकीयकृत मवि हेलता

बिशुनपुर 162 अनुसूचित जनजाति आवासीय प्रावि जेहनगुटवाघाघरा 219 राजकीय उउवि शिवसेरेंग

घाघरा 221 राजकीयत उमवि रूकीघाघरा 222 राजकीयत प्रावि लावादाग

घाघरा 223 पूर्व नवसृजित राजकीय प्रावि सेहलघाघरा 224 राजकीय उमवि चतमदाग

घाघरा 225 राजकीय उमवि बर्रांगघाघरा 226 राजकीय उमवि गोरियाडीह

घाघरा 227 राजकीय प्रावि तुरियाडीहघाघरा 228 नव प्रावि तुंजो सेमरटोली

घाघरा 229 राजकीय उमवि नौनी

सिमडेगा विधानसभा के बूथ

पालकोट 51 आरसी मवि सुंदरपुरपालकोट 71 राजकीय उमवि बनइडेगा

पालकोट 72 राजकीय उमवि बनइडेगापालकोट 73 आरसी प्रावि सारूबेड़ा

पालकोट 74 आरसी प्रावि सारूबेड़ापालकोट 37 राजकीय उमवि सुंदरीडीह

पालकोट 42 राजकीय मवि खरवाडीहपालकोट 43 राजकीय उमवि केराटोलीपालकोट 44 राजकीय प्रावि कांडेबीरा

पालकोट 45 राजकीय मवि बिलिंगबीरापालकोट 46 आंगनबाड़ी केंद्र डोंबाबीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें