साल तक किया मजदूरी, अब पंजाब की तर्ज पर खेती कर रहा गुमला का युवा किसान राजू साहू

पंजाब में सात साल तक मजदूरी किया और खेतीबारी का गुर सीखा है. गुमला प्रखंड के कुटमा गांव का रहने वाला है युवा किसान राजू साहू. 50 हजार केसीसी लोन के लिए आवेदन देने के बाद भी लोन नहीं मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2021 1:10 PM

गुमला : सरकार की बहुत बड़ी योजना किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना है. परंतु अभी भी कई ऐसे किसान हैं. जिसे इसका लाभ नहीं मिला है. इन्हीं में गुमला प्रखंड के कुटमा गांव के युवा किसान राजू साहू (30 वर्ष) है. वह केसीसी लोन के लिए अधिकारियों के कार्यालय व बैंक का चक्कर काटते रहा. परंतु उसे केसीसी लोन नहीं मिला. मजबूरी में घर परिवार चलाने के लिए वह उधारी में पैसा लेकर खेती कर रहा है.

राजू ने कहा कि केसीसी नहीं मिलने से सरकारी की योजनाओं से उसका विश्वास उठ जा रहा है. जिस को केसीसी की जरूरत नहीं है. उसे प्रशासन केसीसी दे रहा है. परंतु जिस गरीब किसान को केसीसी की जरूरत है. उसे नहीं मिल रहा है. राजू ने बताया कि बीज व खाद खरीदने के लिए पैसा नहीं था.

उसने केसीसी लोन के लिए आवेदन भरा था. ताकि 50 हजार लोन लेकर वह खेती कर सके. परंतु उसे लोन नहीं मिला. इसलिए वह उधारी में पैसा लेकर खेतीबारी शुरू किया है. राजू ने कहा कि अगर प्रशासन उसे लोन दे और खेतीबारी में मदद करे तो वह कुटमा इलाके में पंजाब की तर्ज पर खेती कराकर कृषि क्रांति ला सकता है. राजू ने बताया कि उसके दादा-परदादा किसान थे. इसलिए वह भी किसान बनेगा. परंतु इसके लिए प्रशासन की मदद की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version