हथियाना चाहते थे श्मशान घाट की जमीन

ग्रामीणों को एकजुट होता देख भागे भू-माफिया

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:13 PM

सिसई.

सिसई प्रखंड में रैयतों के वंशजों की आड़ में भू-माफियाओं ने डड़हा गांव स्थित बड़ा तालाब के समीप श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने का मामला गुरुवार को सामने आया है. जानकारी होने पर गोलबंद होकर ग्रामीण जब श्मशान घाट पहुंचे, तो भूमाफियाओं ने रैयत के वंशजों को आगे कर मौके से जेसीबी लेकर फरार हो गये. भू-माफियाओं के इस कारनामे से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस श्मशान घाट पर भड़गाव गांव के लोग सैकड़ों वर्षों से शव का दाह-संस्कार करते आ रहे हैं. गुरुवार को अचानक भू-माफिया जेसीबी मशीन लेकर आये और शव का दाह संस्कार किये गये अवशेषों को हटा कर जमीन को समतल करने का प्रयास करने लगे. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, तो भड़गाव, डड़हा के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर श्मशान घाट पहुंच कर काम को बंद करा दिया. इस दौरान भू-माफिया कभी एग्रीमेंट कराने का हवाला देते, तो कभी रैयतों के कहने पर समतलीकरण करने की बात कहते नजर आये, लोगों को आक्रोशित होते देख वे लोग वंशजों के नाम से कुछ लोगों को आगे कर जेसीबी लेकर फरार हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन श्मशान घाट की है. सैकड़ों वर्षों से भड़गाव के लोग यहां शव का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. भू-माफियाओं ने गांव के कुछ लोगों को लोभ लालच देकर कब्जा करना चाहते हैं, जिसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने इस संबंध में सिसई थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version