गुमला: आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान वार्ड सदस्य व सहायिका के साथ मारपीट

इस दौरान गांव के ही शाहरुख खान के अलावा दो अन्य युवक ग्रामसभा स्थल पर आकर हल्ला-गुल्ला करने लगे. इस पर प्रभा देवी ने उक्त तीनों युवकों को शांत रहने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2024 5:42 AM
an image

घाघरा : गुमला के घाघरा थाना के कोटामाटी गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान वार्ड सदस्य व आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गांव के ही शाहरुख खान के अलावा अन्य दो युवकों ने मारपीट की. घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उसे देख मारपीट करने वाले युवक भाग गये. इसके बाद लगभग 100 की संख्या में महिलाएं घाघरा थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में वार्ड सदस्य प्रभा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका का चयन कोटामाटी गांव में चल रहा था. ग्रामसभा के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे.

इस दौरान गांव के ही शाहरुख खान के अलावा दो अन्य युवक ग्रामसभा स्थल पर आकर हल्ला-गुल्ला करने लगे. इस पर प्रभा देवी ने उक्त तीनों युवकों को शांत रहने की बात कही. इसके बाद तीनों युवक ने अभद्र तरीके से जाति सूचक गाली देते हुए मुझे मारने लगे. इसके बाद आंगनबाड़ी सहायिका पति देवी बीच बचाव के लिए आयी, तो तीनों युवकों ने हमदोनों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद हम लोगों ने घाघरा थाना को इसकी सूचना दी.

Also Read: गुमला में एसीबी की कार्रवाई : डीइओ व कम्प्यूटर ऑपरेटर एक लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार

इधर, शाहरुख के परिजनों ने भी शाहरुख के साथ मारपीट करने का आवेदन थाना में दिया है. बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर राजेश्वरी देवी ने बताया कि चयन प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान दो-तीन युवक आये और भीड़ में घुस कर सहायिका के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान टंगराटोली की वार्ड सदस्य के साथ भी मारपीट की. इस संबंध में थानेदार अमित कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे. उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version