11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बिशुनपुर.

बिशुनपुर थाना के केचकी बंडापाठ गांव की वार्ड सदस्य सह सहिया रीमा उरांव ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतका की मां व बहन ने पति मनोज उरांव, ससुर रगड़ू उरांव व सौतेली सास रहमनिया उरांव पर प्रताड़ित कर रीमा को मारने का आरोप लगाते हुए बिशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बहन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि मेरी दीदी शांत स्वभाव की थी. उसकी शादी 2011 में हुई थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से उसका पति, ससुर व सास उसे प्रताड़ित करते थे. हमेशा उसे मारते थे. इस दौरान कई बार वह अपने तीन बच्चों को लेकर पैदल गांव से घाघरा रन्हे हमलोगों के घर रातोंरात पैदल आ जाती और वह बताती थी कि बाबू के पापा हमेशा नशे में धुत रहते हैं और हमेशा मारपीट करते रहते हैं. ससुर भी यह कह कर मारपीट करता है कि पैसा अपनी मां को दे देती हो. पैसा मांग कर लाओ. बोल कर बाल पकड़ कर कई दफा मारपीट की गयी है. इसमें उसकी सास भी शामिल रहती है. पिछले चुनाव के समय 13 नवंबर को भी इन लोगों ने मेरी दीदी के साथ मारपीट की थी, जिससे चेहरा व शरीर के अन्य हिस्सों में काले निशान पड़ गये थे. हो सकता है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे मार कर आत्महत्या दिखाने का प्रयास कर रहे हैं या तो फिर निश्चित रूप से यह लोग मेरी दीदी को इतना प्रताड़ित कियी की आत्महत्या के लिए मजबूर हो गयी होगी. इधर ससुर रगड़ू ने पुलिस को बताया कि पहले मारपीट होती थी, परंतु पिछले छह माह से मारपीट नहीं हुई है.

सड़क हादसे आठ वर्षीय बच्चे की मौत

गुमला.

जिला के नेतरहाट में गुटवाटोली में शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुनीता देवी के आठ वर्षीय पुत्र विश्वास किसान की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रविवार को पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पुलिस की मदद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गुमला.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अज्ञात व्यक्ति की मौत मौत शनिवार की देर शाम हो गयी. घटना की सूचना मिलते सदर थाना के एसआइ रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. परिजन के नहीं पहुंचने की वजह से 72 घंटे के लिए शीत गृह में रखवा दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को गुमला-घाघरा सड़क पर दोदांग के समीप वाहन की चपेट में आने से वह गिर कर घायल हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा था, जहां चिकित्सक पीसीके भगत ने रिम्स रेफर किया था. परंतु परिजनों के अभाव में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी.

महिला ने खाया कीटनाशक, गंभीर

रायडीह.

थाना क्षेत्र के मांझाटोली गांव की रहने वाली महिला ने रविवार की सुबह फोन पर पति से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद चूहा मारने की दवा का सेवन कर लिया. इसके बाद स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है.

लकड़ी चुनने जंगल गयी महिला पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर

बिशुनपुर.

बिशुनपुर थाना के चापाटोली निवासी पोको देवी (40) पर दो भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह मेरी मां, मेरा छोटा भाई और मैं जंगल से सूखी लकड़ी लाने गांव से सटे जंगल में गये थे. हमलोग अलग-अलग स्थानों पर सूखी लकड़ी ढूंढ रहे थे. इस दौरान मंजीरा फॉरेस्ट तालाब के ऊपर वाले हिस्से में मेरी मां लकड़ी चुन रही थी, तभी जंगल से दो भालू अचानक आकर मेरी मां पर हमला कर दिया. काफी देर मेरी मां भालुओं से जूझती रही. हमलोगों के हल्ला-गुल्ला करने के बाद भालू जंगल की तरफ भाग निकला. घटना की सूचना हमलोगों ने गांव वालों को दी. इसके बाद गांव वालों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर गुमला रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार महिला को भालू ने अपने पंजे से सिर, चेहरा व पैर को नोच कर घायल कर दिया है. घटना की सूचना बनारी रेंज के फॉरेस्टर किशोर कुमार को मिलते वे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायल महिला को देखा और इलाज के लिए तत्काल 10 हजार रुपये पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी के हाथों में दिया. फॉरेस्टर ने कहा कि आगे की प्रक्रिया के अनुसार विभागीय मदद की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि सतर्कता बरतें व जंगल की ओर न जाये. अगर भालू दिखे, तो उसे छेड़छाड़ न करें. विभाग भालू को सेफ जोन में ले जाने का प्रयास कर रहा है.

फरार अभियुक्त के घर में चिपकाया इश्तेहार

पालकोट.

थाना क्षेत्र के फरार दो अभियुक्तों के घरों में पालकोट पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इसमें पालकोट थाना की कोलेंग पंचायत स्थित सेमरा कुसुमटोली निवासी पोक्सो एक्ट के अभियुक्त विनोद लोहरा (19) के घर में इश्तेहार चिपकाते हुए न्यायालय में 20 दिसंबर तक या उससे पहले पेश होना है. दूसरा इश्तेहार झीकिरीमा पंचायत के बनईडेगा डांड़टोली के राजकुमार मांझी के यहां चिपकाया गया है. राजकुमार बीते 11 महीने से फरार है. मौके पर पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, एसआइ राम पुकार बैठा, एएसआइ प्रमोद कुमार यादव समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

हादसे में अधेड़ घायल

गुमला.

शहर के पुग्गू के समीप सड़क हादसे में खंभिया गांव निवासी राजेंद्र साहू घायल हो गया. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

आरोपी पर 20 हजार का लगाया जुर्माना

घाघरा.

घाघरा प्रखंड के अरंगी गांव निवासी किसान संजीव सिंह के कान को गांव के ही एक व्यक्ति ने काट कर घायल कर दिया. कान काटने के बाद संजीव सिंह को गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद गांव में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में कान काटने वाले आरोपी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि संजीव सिंह खलिहान की घेराबंदी कर रहा था. 10 दिसंबर को खलिहान में धान रख कर मिसनी का काम करना है. खलिहान घेराबंदी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने संजीव सिंह के कान को काट दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें