गुमला के लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर, बिजली की स्थिति भी चौपट, 53 हजार आबादी परेशान
सप्लाई पानी एक सहारा था, वह भी 10 दिन से बंद है. वैसे परिवार, जो हर दिन कमाते हैं, तो खाते हैं. वैसे लोग किसी दूसरे के घर के कुआं से पानी भर कर घरेलू काम कर रहे हैं.
गुमला, दुर्जय पासवान :
गुमला शहर में पानी व बिजली का सप्लाई की स्थिति काफी खराब है. पानी नहीं मिलने से स्थिति भयावह हो रही है. प्यास बुझाने के लिए शहर के लोग पानी खरीदकर पी रहे हैं, यहां तक कि घरेलू काम के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है. क्योंकि कई इलाके ड्राई जोन है. वहां न कुआं है और न चापानल है. सोलर जलमीनार भी नहीं है. अगर कुआं है, तो गर्मी से सूख गया है या फिर पानी रसातल में चला गया है.
सप्लाई पानी एक सहारा था, वह भी 10 दिन से बंद है. वैसे परिवार, जो हर दिन कमाते हैं, तो खाते हैं. वैसे लोग किसी दूसरे के घर के कुआं से पानी भर कर घरेलू काम कर रहे हैं. सबसे आश्चर्य की बात कि 10 दिन से पानी सप्लाई बंद है, परंतु, प्रशासनिक महकमा कान में रूई व आंख में पट्टी बांधे हुए है. हालांकि, सोमवार को प्रभात खबर ने जब पानी सप्लाई बंद होने से गुमला शहर में उत्पन्न समस्या की जानकारी उपायुक्त को दी.
मामले को उपायुक्त सुशांत गौरव ने जब गंभीरता से लिया तो पीएचइडी विभाग व नगर परिषद हरकत में आया. इससे पूर्व तक पीएचइडी विभाग, जिसे लोग वर्तमान में मृत विभाग की संज्ञा दे रहे हैं. वे भी जाग गया. पीएचइडी विभाग द्वारा प्रभात खबर कार्यालय गुमला में फोन कर पानी सप्लाई बंद होने के कारण बताया गया. विभाग के अनुसार फोरलेन सड़क बन रही है.
खोरा व भरदा गांव के समीप सड़क बनाने के दौराप पाइप फट गया, जिससे पानी सप्लाई बंद है. इधर, संवेदक कुमार संदीप ने बताया कि खोरा गांव के समीप का पाइप बन गया है. भरदा गांव के समीप फटे पाइप की मरम्मत में तेजी लायी गयी है. 18 या 19 अप्रैल से पानी मिलना शुरू हो जायेगा. इधर, गुमला शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था खराब हो गयी है.
नागफेनी से होती है पानी सप्लाई :
खटवा नदी जलापूर्ति केंद्र को मृत घोषित करने के बाद नागफेनी कोयल नदी से गुमला शहर में पानी सप्लाई होती है. गुमला शहर से नागफेनी की दूरी 16 किमी है. सप्लाई पानी के भरोसे गुमला शहर की 53 हजार आबादी है. क्योंकि गुमला शहर के कई इलाके ड्राई-जोन है. कुछ इलाके दलदली है, जिस कारण कुआं व चापानल फेल है. ऐसे में अगर सप्लाई पानी दो-तीन दिन नहीं मिले, तो संकट में लोग आ जाते हैं. जबकि इधर 10 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है.
विधायक ने विभाग को चेताया:
विधायक भूषण तिर्की को जैसे गुमला शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद होने की जानकारी मिली. उन्होंने विभाग को चेताते हुए कहा है कि पीएचइडी विभाग के अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह बने. इतने दिनों से पानी बंद है. परंतु, इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर पानी सप्लाई शुरू करें, नहीं तो टैंकर के माध्यम से मुहल्लों में पानी की आपूर्ति की जायेगी.