प्रभात खबर का असर, गुमला के इस गांव में पेयजल की समस्या दूर
पीवीटीजी ग्राम के सभी 16 घरों को हर घर नल योजना से जोड़ा जा चुका है. सभी घरों में नल लगा दिया गया है. वहां पहले से खराब पड़े सौर जल पंप सिस्टम को दुरुस्त करते हुए सभी के घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है.
प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. उपायुक्त के निर्देश पर 16 पीवीटीजी परिवारों वाले जलहन टोला में पेयजल की समस्या दूर कर दिया गया है. यहां बता दें कि नौ सितंबर को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके द्वारा घाघरा प्रखंड स्थित सारंगो पंचायत के जलहन गांव का भ्रमण किया गया था. उस समय 16 परिवारों वाले इस पीवीटीजी गांव में पानी संकट की बात आयी थी. उक्त समस्या के त्वरित निवारण के लिए पीएचइडी विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया था. जिसके एक माह के पश्चात अब इस पीवीटीजी ग्राम के सभी 16 घरों को हर घर नल योजना से जोड़ा जा चुका है. सभी घरों में नल लगा दिया गया है. वहां पहले से खराब पड़े सौर जल पंप सिस्टम को दुरुस्त करते हुए सभी के घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है.
Also Read: दो साल बाद भी गुमला के सदर अस्पताल में शुरू नहीं हुई ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट
स्कूल का 11वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
भरनो. प्रखंड के शहीद जतरा टाना भगत सरना उच्च विद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव, मुखिया सुशील उरांव सहित अन्य अतिथियों द्वारा जतरा टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि यह विद्यालय स्वतंत्रता सेनानी शहीद जतरा टाना के नाम पर चलाया जा रहा है. यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारने का काम किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय कार्य है. मौके पर मुखिया सुशील उरांव, भरत उरांव, मुरारी केसरी, वीरेंद्र सिंह, अशोक राय, राजेंद्र गोप, बुधवा टाना भगत, शनिका टाना भगत, शुकरु टाना भगत टुन्ना टाना भगत, महादेव टाना भगत, गंगा पहान, तेतरी भगताईन, बतिया उरांव, अनिता उरांव, नीरज कुमार समेत काफी विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद थे.