गुमला : गुमला शहर के खड़िया पाड़ा मुहल्ला अल्पसंख्यक बहुल है. यहां करीब 300 घर है. परंतु बीते आठ माह से इस मुहल्ले में सप्लाई पानी बंद है. जिससे मुहल्ले के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुहल्ले के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत पीएचइडी विभाग से की. परंतु विभाग ने समस्या दूर नहीं की. खड़ियापाड़ा से पहले व्यापार मंडल है. जहां से सप्लाई पानी का पाइप में चाबी लगी हुई है. परंतु व्यापार मंडल स्थित पाइप से हर दिन पानी गायब हो जा रहा है. जिस कारण खड़ियापाड़ा तक सप्लाई पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
मजबूरी में लोग इधर-उधर से पानी जुगाड़ कर प्यास बुझा रहे हैं. मुहल्ले के लोगों का आरोप है. ठेकेदार बिना पानी सप्लाई किये विभाग से पैसा ले रहा है. गुमला में पानी घोटाला हो रहा है. खड़ियापाड़ा मुहल्ले के लोग बिना सप्लाई पानी के कैसे जी रहे हैं.
पीएचइडी विभाग के तकनीकी पदाधिकारी रामसागर सिंह ने कहा कि विभाग हर समय लोगों को पानी देने का प्रयास करता है. परंतु कुछ शरारती तत्व व बदमाश किस्म के लोग सप्लाई पानी के पाइप की चाबी बंद कर देते हैं. या फिर मशीन की चोरी कर लेते हैं. जिस कारण पानी सप्लाई में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी चांदनी चौक, व्यापार मंडल, गौस नगर व खड़ियापाड़ा इलाके में है. बाजार टांड़ में जलमीनार है.
परंतु बदमाश किस्म के लोग जलमीनार के रूम से भी मशीन चोरी कर लेते हैं. विभाग प्रयास कर रहा है कि बाजार टांड़ का जलमीनार नगर परिषद अपने जिम्मे में ले लें. ताकि सुचारू ढंग से बाजार टांड़ जलमीनार से लोगों को पानी मिल सके. क्योंकि पीएचईडी विभाग के पास इतने कर्मचारी नहीं है कि वह हर जगह नजर रख सके.