गुमला शहर में दो दिन से पानी सप्लाई बंद, लोगों को अभी और 2 दिन करना होगा इंतजार, जानें क्या है कारण

गुमला शहर के लोगों को पानी नहीं मिल रही है. पिछले दाे दिनों से जलापूर्ति ठप है. विभाग के मुताबिक, नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के इंटक वेल में बालू जमा हो जाने के कारण पानी सप्लाई में दिक्कत हो रही है. 2 दिन और इस परेशानी से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2021 10:04 PM

Jharkhand News (जगरनाथ पासवान, गुमला) : गुमला शहर में जलापूर्ति ठप है. दो महीने से लोग परेशान हैं. हर सप्ताह दो से तीन दिन पानी सप्लाई बंद कर दी जा रही है. गुमला शहर में पानी सप्लाई करने में PHED विभाग फेल है. स्थिति यह है कि गुमला शहर की 52 हजार आबादी को शुद्ध सप्लाई पानी नहीं मिल पा रहा है. इधर-उधर से जुगाड़ कर लोग कुआं का पानी पी रहे हैं. शहर के अधिकांश चापाकल भी खराब है.

गुमला के जो धनी संपन्न लोग हैं. वे अपने घरों में डीप बोरिंग कराये हैं. उससे वे पानी पी रहे हैं. लेकिन, जो मध्यम व गरीब वर्ग के लोग हैं. उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. अभी गुमला में 2 दिन से पानी बंद है. PHED विभाग की माने, तो अभी और 2 दिन पानी मिलना मुश्किल है. क्योंकि नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के इंटक वेल में बालू घुस गया है. जिससे पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है.

बता दें कि नागफेनी जलापूर्ति केंद्र में हर समय कोई न कोई समस्या रहती है. लेकिन, उस समस्या को विभाग दूर नहीं कर रहा है. जब समस्या विकराल हो जाती है, तो PHED विभाग छटपटाते नजर आती है. PHED विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को तो शहर की जलापूर्ति से कोई मतलब नहीं है.

Also Read: गुमला के घाघरा में प्रेमी व प्रेमिका ने सुसाइड करने के लिए पहले जहर खाया,फिर फांसी पर लटका,प्रेमिका की हुई मौत

इन दोनों अधिकारियाें के पास लाेगों की शिकायत सुनने के लिए समय नहीं है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कभी जलापूर्ति को लेकर क्या समस्या है. इसकी जांच भी नहीं किये हैं. जबकि पानी का पैसा वसूलना हो, तो नगर परिषद के कर्मी समय पूरा होते ही पैसा वसूलने घर पहुंच जाते हैं.

इस संबंध में गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि पानी सप्लाई क्यों नहीं हो रहा है. अगर पानी बंद है, तो विभाग क्या कर रहा है. मैं इसकी जांच करा लेता हूं. लोगों को पानी मिले. इसकी व्यवस्था की जायेगी. वहीं, PHED विभाग के तकनीकी पदाधिकारी रामसागर सिंह ने कहा कि नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के इंटक वेल में बालू जमा हो गया है. इसलिए पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है. कुआं से बालू निकाला जा रहा है. दो दिन और पानी बंद रहेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version