Loading election data...

सरकार से हमने एक लड़ाई जीत ली है, आगे भी तैयार रहें : प्रदेश सचिव

भत्ता वृद्धि होने पर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया जश्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:14 PM

भत्ता वृद्धि होने पर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया जश्न

गुमला.

झारखंड सरकार द्वारा भत्ता वृद्धि किये जाने को लेकर गुमला से छह किमी दूर अरमई बाइपास स्थित स्वर्ण भूमि पैलेस में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन गुमला द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हमें अपना अधिकार प्राप्त हुआ है. मैं संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि जिन्होंने संगठन पर विश्वास कर लंबी लड़ाई में साथ दिया. हमने पुलिस की लाठियां भी खायी. उन्होंने बताया आखिर सरकार को हमारी मांगें माननी पड़ी. पूर्व में हमें प्रतिदिन 500 रुपये भत्ता मिलता था, लेकिन आंदोलन के दौरान हमने समान काम के बदले समान वेतन की मांग सरकार से की थी. इसके बाद प्रतिदिन अब हमलोगों को 1088 रुपये भत्ता मिलेगा, जिससे हम अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छी तरीके से कर पायेंगे. लेकिन अभी हमें पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है. हमारी मुख्य मांग नियमितीकरण है. इसके लिए आगे की लड़ाई लड़ी जायेगी. कहा कि संगठन के साथ एकजुट रहे. एकता में ही बल है. अगर हम एकजुट होकर रहेंगे, तो हम आगे की लड़ाई भी लड़ सकेंगे. संगठन ने सरकार के फैसले के विरोध में हाइकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, जिसका प्रतिफल है कि आज हमें हमारा अधिकार मिला है. अन्य मांगों को लेकर सरकार से आगे भी लड़ाई जारी रहेगी. कार्यक्रम में लोगों ने जश्न मनाया. झरी भगत ने कहा है कि जिले के होमगार्ड प्रदेश संगठन के साथ हैं. मौके पर अनिता कुमारी, रीना कुमारी, अंजना बाड़ा, संदीप उरांव, वीरेंद्र साहू, कांति देवी, कौशल्या देवी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version