14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर हथियार बरामद, गुमला के पीड़हापाठ जंगल में जमीन के अंदर रखा था छुपाकर

jharkhand news: लातेहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर गुमला के पीड़हापाठ जंगल से राइफल और गोली बरामद की गयी है. इन हथियारों को नक्सली जमीन के अंदर छुपाकर रखा था. इधर, गुमला पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी रखे है.

Jharkhand news: गुमला पुलिस को भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे हुए हथियार व गोली मिली है. पुलिस ने बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित पीड़हापाठ जंगल में जमीन के अंदर गाड़कर रखे गये बंदूक और गोली बरामद की है. अभी भी पुलिस की छापामारी और नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये हथियारों की तलाश जारी है.

गिरफ्तार नक्सली ने कई कांडों का किया खुलासा

जानकारी के अनुसार, लातेहार पुलिस द्वारा भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर चतरा जिला के प्रतापपुर थाना के निनई मंझगांव निवासी सुदर्शन भुइयां उर्फ नंदकिशोर भारती को गिरफ्तारी किया है. नक्सली से पूछताछ में उसने कई कांडों का खुलासा किया. उसने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में गुरदरी थाना क्षेत्र में कुछ प्रतिबंधित हथियार और गोली छिपाकर रखने की बातें बतायी.

इन असलहों की हुई बरामदगी

इसकी सूचना लोतहार एसपी को मिलने पर गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पुलिस टीम का गठन किया. जिसमें पुलिस द्वारा पकड़े गये भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर के बताये स्थल गुरदरी थाना के पीड़हापाट जंगल में अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने .303 की तीन पीस राइफल, मैगजीन लगा हुआ और .303 की 172 पीस गोली बरामद किया.

Also Read: यूक्रेन-रोमानिया के बॉर्डर पर घंटों खड़े हैं दुमका के अलकमा आदिल समेत सैकड़ों भारतीय छात्र, हो रही परेशानी
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस छापामारी में सीआरपीएफ-218 बटालियन के टूआइसी अभियान अजीत सिंह नेगी, थानेदार कुंदन कुमार, बीडीडीएस टीम, एजी-20 व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

चोरकाखाड़ पिकेट का किया निरीक्षण

एसपी डॉ वकारीब ने बिशुनपुर प्रखंड के घोर उग्रवाद प्रभावित इलाके में स्थित चोरकाखाड़ पुलिस पिकेट का निरीक्षण किये. पुलिस जवानों से मिले. उनसे बात की. जवानों की समस्याओं से अवगत हुए. क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही पिकेट में तैनात सभी जवानों का परेड भी कराया. इस दौरान एसपी ने जवानों का हौसला बढ़ाया. नक्सली गतिविधि के बारे में जानकारी लेते हुए कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत देने के लिए कहा.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें