Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम, क्या ठंड से मिलेगी राहत

Weather Forecast Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. आज रविवार से आकाश साफ हो जायेगा. मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा. शनिवार को राजधानी सहित कई जिलों में बादल छाये रहे. राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2021 10:32 AM
an image

Weather Forecast Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. आज रविवार से आकाश साफ हो जायेगा. मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा. शनिवार को राजधानी सहित कई जिलों में बादल छाये रहे. राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

आपको बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में करीब तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी. मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो रांची में एक से 19 जनवरी तक करीब चार मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं, जमशेदपुर में इस अवधि के दौरान करीब सात और डालटनगंज में छह मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सरस्वती पूजा के दिन बारिश को लेकर क्या है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

बोकारो में दो तथा चाईबासा में भी 1.5 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, कब से मौसम होने वाला है साफ, पढ़िए वैज्ञानिकों का क्या है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version