Loading election data...

Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में खिलेगी धूप या जारी रहेगा शीतलहर का दौर, जानिए क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Weather Forecast Jharkhand : रांची : पश्चिम से चली ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड का आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. शीतलहर का दौर जारी है. इसकी वजह से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने 21 दिसंबर को आसमान साफ रहने और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 8:33 AM

Weather Forecast Jharkhand : रांची : पश्चिम से चली ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड का आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. शीतलहर का दौर जारी है. इसकी वजह से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने 21 दिसंबर को आसमान साफ रहने और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी किया है.

झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में ठंड का प्रभाव साफ दिख रहा है. रविवार को कांके का न्यूनतम तापमान गिर कर दो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि शनिवार को यह 2.2 डिग्री सेल्सियस था.

Also Read: कोयलांचल के किसानों को सरकार को धान बेचने में क्यों नहीं है रुचि, जानिए पूरा मामला

रांची के न्यूनतम तापमान में शनिवार के मुकाबले रविवार को 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: झारखंड के हर जिले के तीन सरकारी स्कूलों को मिलेगी सीबीएसइ बोर्ड की मान्यता, ये स्कूल हैं लिस्ट में शामिल

हवा की गति लगभग चार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने से कारण ठिठुरन बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

Also Read: भारतीय नौसेना में शामिल स्वदेशी युद्धपोत हिमगिरि का बोकारो स्टील प्लांट से क्या है कनेक्शन, पढ़िए ये रिपोर्ट

क्रिसमस की सुबह धुंध छायेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने 23-24 दिसंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत दिये हैं. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. क्रिसमस की सुबह में धुंध और बादल छाये रहने की संभावना है. इधर, मैक्लुस्कीगंज में रविवार सुबह 6.27 बजे न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नेतरहाट का पारा शून्य डिग्री दर्ज किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version