Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में 28 अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश, आज रांची समेत कई जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
Weather Forecast Jharkhand : झारखंड के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में 28 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. रांची समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
Weather Forecast Jharkhand : झारखंड के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में 28 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. रांची समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
झारखंड की राजधानी रांची सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक-दो दिनों में लो प्रेशर बन सकता है. इससे झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
झारखंड के लोहरदगा और गढ़वा में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. लोहरदगा एवं गढ़वा जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे का मेघ गर्जन, वज्रपात एवं बारिश की संभावना है. गुमला, खूंटी एवं रांची जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन, वज्रपात एवं बारिश की संभावना है.
Also Read: Bharat Net Project : झारखंड के 90 पर्सेंट पंचायतों में नहीं पहुंची इंटरनेट सेवा
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सलाह दी है कि आप सतर्क रहें. सावधान रहें. पेड़ के नीचे शरण नहीं ले. सुरक्षित जगह पर रहें. बिजली के खंभों में दूर रहें और खेतों में न जायें. मौसम सामान्य होने का इंतजार करें. आपकी सतर्कता ही बचाव है.
Posted By : Guru Swarup Mishra