Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मानसून की वापसी पर क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक ?
Weather Forecast Jharkhand : रांची : झारखंड में हफ्तेभर अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आकाश में बादल छाए रहेंगे. वज्रपात होने की भी आशंका है. इसकी चेतावनी जारी की गयी है. झारखंड में अभी मानसून का सीजन रहेगा. 10 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी हो सकती है.
Weather Forecast Jharkhand : रांची : झारखंड में हफ्तेभर अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आकाश में बादल छाए रहेंगे. वज्रपात होने की भी आशंका है. इसकी चेतावनी जारी की गयी है. झारखंड में अभी मानसून का सीजन रहेगा. 10 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी हो सकती है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि अभी पंजाब समेत उत्तरी राज्यों से मानसून की वापसी हो रही है. झारखंड में 10 अक्टूबर के बाद से मानसून की वापसी हो सकती है.
झारखंड में एक सप्ताह तक अगल-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है. इस दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि वज्रपात की भी आशंका है. इसलिए बारिश के दौरान बाहर निकलने पर हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है.
Also Read: Ration Card : राशन कार्ड नहीं है, तो ऐसे कीजिए आवेदन, ये है नयी तारीख
रांची में कल गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए थे. दोपहर हल्की धूप के बाद काले बादल छा गये थे. इसके बाद करीब 4.30 बजे से लेकर देर शाम तक शहर के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई.
आपको बता दें कि झारखंड में इस बार मानसून तीन दिन देरी से 13 जून को प्रवेश किया था. वैसे लगातार बारिश होती रही है, फिर भी मानसून सीजन में औसत से 14 प्रतिशत कम बारिश हुई.
Posted By : Guru Swarup Mishra