Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश, सुपर साइक्लोन Yaas का कितना पड़ेगा असर, किसान भाई ये बरतें सावधानी
Weather Forecast Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. वैज्ञानिकों की मानें, तो 25, 26 और 27 मई को तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और साइक्लोन का असर 25 मई को दिखने लगेगा. 25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है. 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है. सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. वैज्ञानिकों की मानें, तो 25, 26 और 27 मई को तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और साइक्लोन का असर 25 मई को दिखने लगेगा. 25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है. 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है. सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 25 मई को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग (कोल्हान) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. 26 मई को राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो सकती है. पूरे राज्य में 27 मई को भी भारी भारी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट
25 से 26 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर
26-27 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
27-28 मई : हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला,सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
धनबाद के उपायुक्त द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गयी है कि 24 मई के बाद बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव जिले में 26 से 27 मई को रहने तथा तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसकी आशंका को देखते हुए सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
24 मई के पश्चात बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफ़ान "यास" का प्रभाव जिले में 26 से 27 मई को रहने तथा तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जान-माल की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समयपूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) May 24, 2021
25, 26 एवं 27 मई को तेज हवा के साथ साथ भारी वर्षा की संभावना है. किसान भाई इसके लिए सजग रहें. तैयार सब्जियों को तोड़ लें तथा खेत से जल निकास के लिए नालियां बना दें. जो किसान कुछ दिन पहले अदरख, हल्दी, ओल आदि की बोआई कर चुके हैं वे उन खेतों में जल जमाव नहीं होने दें. जो किसान गरमा धान या मूंग की कटाई कर चुके हैं वे काटी हुई फसल को सुरक्षित जगह पर रखने की व्यवस्था करें. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कार्यों को पूरा करने के लिए सिर्फ आज (24 मई) ही भर का समय है.
Posted By : Guru Swarup Mishra