14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिला में मॉनसून का हुआ प्रवेश, 14 दिन में 72.5 मिमी बारिश, सब्जियों के दाम में भी तेजी

हालांकि बीच में कुछ देर के लिए बारिश रूकी. परंतु फिर से बारिश हो गयी. देर शाम तक गुमला का मौसम भींगा रहा. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के कृषि वैज्ञानिक अटल तिवारी ने कहा कि जून माह में अच्छी बारिश हुई है. यह किसानों के लिए फायदेमंद है. इस पानी का किसान खरीफ की खेती के लिए उपयोग कर सकते हैं.

gumla weather news गुमला : गुमला में मॉनसून प्रवेश कर गया है. शनिवार, रविवार व सोमवार को गुमला में झमाझम बारिश हुई है. कृषि वैज्ञानिक के अनुसार एक जून से 14 जून तक गुमला में 72.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश का पानी से खेत लबालब है. हर खेत में पानी जमा है. कई किसानों ने खेत जुताई शुरू कर दिया है. वहीं कुछ किसान बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि खेत की जुताई कर सके. सोमवार को गुमला में सुबह से ही झमाझम बारिश हुई.

हालांकि बीच में कुछ देर के लिए बारिश रूकी. परंतु फिर से बारिश हो गयी. देर शाम तक गुमला का मौसम भींगा रहा. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के कृषि वैज्ञानिक अटल तिवारी ने कहा कि जून माह में अच्छी बारिश हुई है. यह किसानों के लिए फायदेमंद है. इस पानी का किसान खरीफ की खेती के लिए उपयोग कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि किसान प्रयास करें. बारिश के पानी को रोके. ताकि उसका सदुपयोग हो सके. इधर, बारिश शुरू होने के बाद सब्जी के दाम बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि धीरे-धीरे कुछ सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. क्योंकि अब किसान सब्जी की खेती छोड़ धान की खेती की तैयारी शुरू कर दी हैं.

बारिश के कारण आम तोड़ने में परेशानी

किसानों ने कहा कि बारिश से हम खुश हैं. परंतु अभी आम का सीजन है. पेड़ों में आम लदा हुआ है. बारिश के कारण पेड़ से आम तोड़ नहीं पा रहे हैं और पेड़ से आम पक कर गिर रहे हैं. सबसे ज्यादा नुकसान बिजू आम को हो रहा है. कई किसान लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जून माह में आम तोड़ने की योजना बनाये थे. परंतु लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बारिश शुरू हो गयी. जिससे आम तोड़ने में परेशानी हो रही है. बारिश के दौरान वज्रपात होने व भींगे हुए पेड़ से फिसल कर गिरने का डर है.

कामडारा : किसानों में खुशी की लहर

कामडारा प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. परंतु बारिश होने से किसानों के चेहरे में खुशी है. किसान डिगा साहू, रविंद्र ओहदार, रामाकांत, दुलार नाग समेत अन्य किसान ने कहा इस बार मॉनसून का बारिश समय से पहले प्रवेश कर गया है. खेती किसानी कार्य के लिए अच्छी बारिश हो रही है. इधर लगातार बारिश से प्रखंड मुख्यालय के कई मुहल्ला में जलजमाव हो गया है. जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें