राम आयेंगे, तो अंगना सजायेंगे…
बस डिपो दुंदुरिया लोहरदगा रोड में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम जुटे हजारों सनातनी
गुमला. सनातन मंच गुमला ने श्री रामलला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बस डिपो दुंदुरिया लोहरदगा रोड में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर (राजस्थान) के अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रचारक सह मुख्य वक्ता स्वामी सच्चिदानंद महाराज, अध्यक्ष संजीव उर्वशी, सत्यनारायण प्रसाद संरक्षक, सचिव समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर, हनुमान चालीसा पाठ व हनुमान वंदना के साथ किया. भजन कार्यक्रम में मुख्य गायिका शहनाज अख्तर के गीतों को सुनने के लिए हजारों सनातन धर्मावलंबियों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पहुंची थी. मुख्य वक्ता स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने उपस्थित जनसमूह को रामलला के मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी. साथ ही स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में हर वर्ष मनाने की अपील की. उन्होंने अध्यात्म में शामिल होने व सनातनी एकता को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने युवाओं से नशापान से दूर रहने की अपील की. वहीं सभी को शुभकामना देते हुए धर्मांतरण के संबंध में कहा कि कुछ सत्ताधारी लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग कर धर्मांतरण को बढ़ाया है. उन्होंने हिंदुओं को जागने की अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में आकर धर्मांतरण नहीं करें. उन्होंने कहा कि पहले रामकृष्ण के वंशजों के सिर में चोटी व गले में जनेव हुआ करता था. लेकिन सत्ताधारियों ने उनकी चोटी कटवा दी और सिर में टोपी पहना दी. सिर्फ आप यहां जयकारा नहीं लगाये. वहीं भजन सुन कर मत जायें. अगर हिंदू जागेगा, तभी रामलला मंदिर की वर्षगांठ सफल होगी. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद समीर उरांव व पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके आगमन को लेकर आभार प्रकट किया. इसके बाद गायिका शहनाज अख्तर ने भगवा रंग के परिधान में उपस्थित होकर सनातन धर्मावलंबियों को चढ़ गया भगवा रंग रंग, जय हनुमान ज्ञान गुन ज्ञान सागर, राम आयेंगे, तो अंगना सजायेंगे… जैसे गीतों को गाकर उपस्थित सनातन धर्मावलंबियों को झूमने पर विवश कर दिया. लोगों ने उनकी गीतों का जम कर लुत्फ उठाया, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया था. इसके बाद देर रात कार्यक्रम की समाप्ति हुई. मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, निर्मल गोयल, अध्यक्ष संजीव उर्वशी, अनिकेत कुमार, बबलू वर्मा, अमन आनंद, शशि प्रिया बंटी, नटवर अग्रवाल, विपिन सिंह, दिलीप जायसवाल, उज्जवल सिन्हा, विवेक अधिकारी, मुनेश्वर साहू, रमेश कुमार चीनी, मनोज मंत्री, हिमांशु केशरी, उज्जवल केशरी, शिवम जायसवाल, बबलू वर्मा, विपीन सिंह, कुंदन सिंह समेत हजारों सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है