Jharkhand news: गुमला जिला के चैनपुर थाना में एक प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा. प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने पुलिस थाने में ही ब्लेड से अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवती को तत्काल चैनपुर सीएचसी केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया. फिलहाल, युवती खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दोनों परिवार के लोगों को थाना बुलाया गया.
जानकारी के अनुसार, गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती में किराये के घर में रह रही एक 18 वर्षीय युवती का रांची के पिठोरिया निवासी युवक से प्रेम हो गया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से चला आ रहा था. युवक कई बार युवती से मिलने के लिए रांची से चैनपुर आता रहता था. प्रेमी युवक शनिवार को भी चैनपुर प्रखंड पहुंचा. वह अपनी प्रेमिका युवती के पड़ोसी के यहां ठहरा हुआ था.
इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी, तो उस युवक को ग्रामीणों ने धर-दबोचा. ग्रामीणों द्वारा युवती से युवक को शादी करने का दबाव बनाया. जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया, तो मामला थाना पहुंचा. जहां थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी द्वारा मामले की पूछताछ करने के दौरान युवक ने एक बार फिर से शादी करने से इंकार कर दिया.
Also Read: Gumla News: प्रमिका से हुआ ब्रेकअप तो युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला
युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने के बाद गुस्से में युवती ने अपने पास रखे ब्लेड से अपनी कलाई काट आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. गंभीर रूप से घायल युवती को पुलिस ने परिजनों की मदद से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद युवती को छुट्टी दे दिया गया. पुलिस दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर सुलह कराया.
Posted By: Samir Ranjan.