Loading election data...

दिल्ली की मॉनिटरिंग टीम क्यों आयी भरनो, ग्रामीणों से क्या की बात? जानें

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, बागवानी योजना का निरीक्षण एवं जेएसएलपीएस के कार्यों का मूल्यांकन करने दिल्ली से नेशनल लेबल मोनिटरिंग टीम भरनो पहुंची. यहां नेशनल टीम के सदस्यों ने बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम एवं अन्य कर्मियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लिया तथा योजना से जुड़े दस्तावेज की छानबीन किये. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीतू सिंह एवं प्रखंड कर्मियों ने नेशनल टीम के मॉनिटर संजय श्रीवास्तव एवं ब्रजकिशोर शर्मा को बुके देकर स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 4:18 PM

Jharkhand news, Gumla news : गुमला : गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, बागवानी योजना का निरीक्षण एवं जेएसएलपीएस के कार्यों का मूल्यांकन करने दिल्ली से नेशनल लेबल मोनिटरिंग टीम भरनो पहुंची. यहां नेशनल टीम के सदस्यों ने बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम एवं अन्य कर्मियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लिया तथा योजना से जुड़े दस्तावेज की छानबीन किये. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीतू सिंह एवं प्रखंड कर्मियों ने नेशनल टीम के मॉनिटर संजय श्रीवास्तव एवं ब्रजकिशोर शर्मा को बुके देकर स्वागत किया.

भरनो पहुंचने पर नेशनल टीम के सदस्याें ने सबसे पहले उत्तरी भरनो पंचायत के बुधिपाठ गांव पहुंची. यहां उन्होंने मनरेगा से निर्मित 3 तालाब एवं सिचाई कूप तथा बोडो टोली में 4 पीएम आवास का निरीक्षण किया. साथ ही सूपा पंचायत भवन में जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी हुए. इस दौरान सूपा गांव में महिलाओं के द्वारा पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. यहां टीम के सदस्यों ने आजीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं से बातचीत किये. साथ ही उनके द्वारा की जा रही कार्यों की जानकारी ली.

इस मौके पर नेशनल लेबल मोनिटर टीम के सदस्य संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. समूह की महिलाओं को पशुपालन, कृषि सहित अन्य रोजगार के लिए ऋण दिया जाता है, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. कार्यक्रम में 80 वर्षीय मंगरा उरांव ने पदाधिकारियों से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की, इस पर टीम के द्वारा बीडीओ को उक्त वृद्ध का जल्द से जल्द वृद्धा पेंशन बनाने का निर्देश दिया.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऊर्जा विभाग के इन भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

इसके बाद नेशनल टीम बारांदा गांव पहुंची. यहां उन्होंने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया. दीदी बाड़ी योजना की लाभुक आनंदी देवी के आंगन में की गयी बागवानी एवं सब्जी उत्पादन की प्रशंसा की गयी. बीपीएम ने बताया कि प्रखंड में दीदी बाड़ी योजना के लिए कुल 627 महिला लाभुक का चयन किया गया है.

क्षेत्र भ्रमण में नेशनल टीम के साथ बीडीओ नीतू सिंह, बीपीओ जैस्मिन केरकेट्टा, जेएसएलपीएस के डीएम विजय कुमार, बीपीएम प्रकाश हेसा, बीएपी रेशमी देवी, जेएसएस प्रमोद कुमार, एई मो वसीम, पीएचईडी से रुपधारी साहू सहित पंचायत सेवक, मुखिया, रोजगार सेवक, को-कॉर्डिनेटर एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version