पति की प्रेमिका से भिड़ी पत्नी, आधा घंटे चला ड्रामा

सदर अस्पताल में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:43 PM

गुमला.

सदर अस्पताल गुमला में कार्यरत सरकारी चतुर्थवर्गीय कर्मी रायडीह भंडारटोली निवासी कतरीना आइंद को कोनबीर भागीडेरा निवासी आरती देवी व उसकी मां द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की सुबह चतुर्थवर्गीय कर्मी कतरीना आइंद को आरती देवी व उसकी मां ने अस्पताल के बाहर मुख्य गेट के किनारे लाकर मारपीट की. मामला आधे घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उस दौरान अस्पताल के होमगार्ड जवान यूजिन की नजर पड़ी, तो उसने बीच-बचाव किया. इसके बाद कतरीना आइंद सदर अस्पताल के अंदर चली गयी. कोनबीर भागीडेरा निवासी आरती देवी ने बताया कि उसका पति अजीत साहू को कतरीना आइंद फंसा रखी है. वह उसके पास रहता है. हमें व बच्चों को नहीं पूछता है. यह मामला पांच साल से चला आ रहा है. अगर वह मुझसे शादी की है, तो मेरा व मेरे बच्चों की परवरिश करेगा. उन्होंने बताया कि अजीत साहू कोनबीर बाजार में मछली विक्रेता है और सारा कमाई लाकर कतरीना को देता है. कतरीना आइंद का पति राजेश असुर कोनबीर अस्पताल में कार्यरत था. लेकिन उसकी पूर्व में मौत हो चुकी है. उसके बदले अनुकंपा पर उसकी नौकरी हुई है. इसके बावजूद उसने मेरे पति को फंसा कर रखा है. इस संबंध में कतरीना आइंद ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व अजीत साहू ने मेरे पति की मौत के बाद मुझसे संबंध बनाया था. लेकिन इसके बाद से वह मेरे पास नहीं रहता है और न ही उससे मेरा कोई लेना-देना है. उसकी पत्नी व सास द्वारा मेरे खिलाफ लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है. इस संबंध में डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर ने कहा कि यह पारिवारिक मामला है. मैं कर्मी को बुला कर चेतावनी दे रहा हूं कि घर का मामला घर में ही रखें. अस्पताल परिसर में किसी तरह का हंगामा नहीं होना चाहिए.

कीटनाशक खाने से युवती गंभीर

रायडीह.

थाना क्षेत्र के मांझाटोली गांव निवासी हीरामनी कुजूर (17) कीटनाशक खाने से गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हीरामनी कुजूर व उसके बड़े भाई में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आक्रोशित होकर हीरामनी ने यूरिया व डीएपी कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर हो गया.

सर्पदंश से हुआ गंभीर, भर्ती

पालकोट.

थाना क्षेत्र के गुड़गुड़ा भागाटोली गांव निवासी आनंद खड़िया (40) सांप के डंसने से गंभीर हो गया. परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की रात अपने घर में जमीन पर सोया था. मंगलवार की अहले सुबह चार बजे सांप घर में घुस उसके हाथ में डंस लिया.

वज्रपात से दो लोग घायल, भर्ती

गुमला.

सिसई थाना के जलका गांव में सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से फडकू उरांव (50) व करमचंद उरांव (छह) घायल हो गये. परिजनों ने मंगलवार की सुबह दोनों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल फुडकू उरांव ने बताया कि सोमवार को वह अपने मवेशियों को चराने डांड़ की ओर ले गया था, जहां अपराह्न चार बजे अचानक तेज बारिश होने लगी, तो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. वहीं गांव का बच्चा करमचंद उरांव भी आकर खड़ा हुआ. इस बीच वज्रपात होने से दोनों उसकी चपेट में आकर घायल हो गये.

हत्याकांड मामले के दो अभियुक्त गिरफ्तार

गुमला.

गुमला पुलिस ने वर्ष 2023 में फसिया गांव निवासी दुर्गा खड़िया (24) हत्याकांड के दो फरार आरोपियों फसिया गांव निवासी दिनेश खड़िया व अजीत खड़िया को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए एसआइ मुनेश तिवारी ने बताया कि करौंदी फसिया में 24 वर्षीय दुर्गा खड़िया की हत्या मामले में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं दो आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दुर्गा खड़िया की हत्या पत्थर से कूच कर की गयी थी.

पीएलएफआइ का उग्रवादी गिरफ्तार, जेल

कामडारा.

कामडारा पुलिस ने सात साल बाद पीएलएफआइ उग्रवादी सात पांडू होरो उर्फ कोडको उर्फ खान को गिरफ्तार किया है. उस पर हमला, मारपीट, चोरी व हथियार लेकर घूमने का आरोप है. थानेदार ने बताया कि सात साल से फरार 17 सीएलए एक्ट के उग्रवाद कांड के अभियुक्त पांडू होरो उर्फ कोडको उर्फ खान को कामडारा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह पीएलएफआई का सहयोगी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version