Loading election data...

हरियाणा जाने से पत्नी ने किया इनकार, तो पति ने 4 माह के बच्चे को नाले में फेंका, हुई मौत

गुमला के कामडारा निवासी सत्येंद्र जाट ने पत्नी को हरियाणा ले जाना चाहा, लेकिन पत्नी के इनकार करने पर गुस्साए सत्येंद्र ने अपने चार साल के बच्चे को नाला में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 9:05 PM

Jharkhand Crime News: गुमला जिला के कामडारा में पत्नी हरियाणा जाने से इनकार कर दी. इससे आक्रोश में एक पिता ने चार माह के बच्चे को नाले में फेंक कर मार डाला. खूंटी के रनिया स्थित पोकला रेलवे स्टेशन से पहले एक नाला में बच्चा को फेंक दिया, जिससे बच्चा की मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के बिरीकला थाना चरखी दारी निवासी सत्येंद्र जाट (35 वर्ष) अपने ससुराल खूंटी जिला के बाराबिरवा मरचा थाना रनिया आया हुआ था. वह पिछले पांच दिनों से ससुराल में था. सत्येंद्र जाट की अपनी पत्नी लक्ष्मी तोपनो (25 वर्ष) से हरियाणा जाने को लेकर विवाद हो गया. पत्नी कुछ दिन और रहना चाह रही थी. जबकि पति सत्येंद्र जाट अपनी पत्नी को लेकर हरियाणा जाना चाह रहा था. इसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद बढ़ गया.

पिता ने चार साल के बच्चे को नाले में फेंक, हुई मौत

सत्येंद्र जाट बच्चा को लेकर अपने ससुराल बाराबिरवा मरचा थाना रनिया से पोकला आ गया. पोकला रेलवे स्टेशन से पहले एक नाला में गुस्से में आकर बच्चा को फेंक डाला. जिससे बच्चा की मौत हो गयी. कुछ देर बाद में सत्येंद्र ने फोन कर पत्नी को बताया कि उसने बच्चे को पानी के नाले में फेंक दिया है. जिससे बच्चे की मौत हो गयी.

Also Read: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना पर रोक, CM हेमंत सोरेन के निर्णय पर जनजातीय समुदाय में खुशी

आरोपी पिता गिरफ्तार

इधर, पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल से बच्चा का शव को पानी से निकाली और हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला भेजा जायेगा. आरोपी पिता को भी जेल भेजा जायेगा.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version