जंगली हाथी ने बोडोटोली में उत्पात मचाया
भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है
प्रतिनिधि, भरनो भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना किसी न किसी ग्रामीण के घर को हाथी क्षतिग्रस्त कर रहा है. साथ ही किसानों के खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर रहा है. गत सोमवार की रात उतरी भरनो के बोडोटोली गांव निवासी भतू उरांव के घर को दूसरी बार हाथी ने निशाना बनाया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर के अंदर रखें चार बोरा धान भी चट कर गया. वहीं इसी गांव के किसान मनोज गोप के खेत मे लगे खीरा एवं सुभन गोप के खेत में लगे मिर्चा की फसल को खाकर एवं रौंदकर हाथी ने बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना वन विभाग गुमला के वनरक्षी अकील अहमद को दूरभाष के माध्यम से दे दिया गया है. पर विभाग का कोई भी कर्मी गांव नहीं पहुंचा है. इधर हाथी प्रभावित सभी लोगों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
