गुमला के चैनपुर में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों किया ध्वस्त, दहशत में हैं ग्रामीण
चैनपुर प्रखंड में तीन हाथी उत्पात मचा रहे हैं. जिससे लोग दहशत में हैं. कई घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया.
गुमला : चैनपुर प्रखंड में तीन हाथी उत्पात मचा रहे हैं. जिससे लोग दहशत में हैं. कई घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. वहीं धान की फसल को भी रौंद दिया. घर गिरने से बर्तन व अन्य सामान बर्बाद हो गये. अभी भी हाथी चैनपुर प्रखंड के गांवों में घूम रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत है. जमगाई गांव निवासी पारा शिक्षक इम्तियाज खान के घर को जंगली हाथियों के झुंड ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे लगभग 85 किलो चावल को खा गये. घर में रखे बर्तन, बक्सा व गेट ग्रिल को भी नुकसान पहुंचाया है.
जमगाई गांव की ही किसान हसमत खान, ताजिम खान व जमरूद्दीन खान के खेत में लगी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. इम्तियाज खान ने जानकारी देते हुए कहा कि रात लगभग 1.00 बजे दीवार गिरने की तेज आवाज से उसकी नींद खुली तो चांद की रोशनी में देखा कि हाथियों का झुंड उसके घर को ध्वस्त कर रहा है. जिससे डर कर पूरे परिवार सहित घर में ही दुबका रहा. दो घंटे के प्रयास के बाद हाथियों को लोरम्बा गांव के जंगलों की ओर खदेड़ा गया. अभी भी हाथी लोरम्बा गांव, सिलफरी गांव व आसपास के जंगल में घूम रहा है. लोगों को डर रहता है कि रात को कहीं फिर हाथी न घुस जाये.