पालकोट के कुम्हारों के घर क्या इस दिवाली होगी रौनक, चाइनिज सामान के बहिष्कार से दीये व खिलौने बिकने की उम्मीद

दीपावली पर्व नजदीक है. बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने में कुम्हार जुट गये हैं. स्थानीय उत्पादों की खरीदारी किये जाने के आह्वान से इस बार कुम्हारों में उम्मीद जगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 1:17 PM

पालकोट : दीपावली पर्व नजदीक है. बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने में कुम्हार जुट गये हैं. स्थानीय उत्पादों की खरीदारी किये जाने के आह्वान से इस बार कुम्हारों में उम्मीद जगी है. चीनी सामानों का बहिष्कार भी इनकी खुशहाली में चार चांद लगाने के लिए तैयार है. दीपावली में दीपों से अपने घर-आंगन को सजाने की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है.

प्रखंड के कुम्हार मुहल्ला निवासी अघनु महतो ने बताया कि उसकी पत्नी सविता देवी के साथ कड़ी मेहनत कर मिट्टी को आकार देकर दिया. कलश, धूपदानी, हाथी, घोड़ा, बच्चो का खिलौना तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बतलाया कि यह काम अपने पूर्वजों से मिला है. दीये तैयार करने के बाद प्रखंड के पोजेंगा, बघिमा, टेंगरिया, पालकोट के साप्ताहिक हाट में बिक्री करते हैं.

बदलते ट्रेड के साथ लोग डिजाइनर दीये भी खूब पसंद करने लगे हैं. वहीं चाइनिज दीयों से मोहभंग के चलते मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है. नागोटोली गांव के साधु महतो ने बतलाया कि 25 रुपये दर्जन के भाव से दीये बेच रहे हैं. लोग खरीद भी रहे हैं. पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version