गुमला जिले में अंधविश्वास थम नहीं रहा है. डुमरी प्रखंड में डायन-बिसाही में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी, जबकि मृतका के पति व एक बुजुर्ग ने भागकर जान बचायी. मामला डुमरी थाना के करंजटोली गांव की है. अंधविश्वास में आकर भतीजे ने अपनी चाची की टांगी से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने गुमला सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया.
डायन-बिसाही का आरोप लगाकर काट डाला
जानकारी के अनुसार करंजटोली निवासी कृपा एक्का (55 वर्ष) अपने घर में थी और उसका पति खाना खा रहा था. तभी मृतका का भतीजा चेतन एक्का और उसकी मां जोसफिना एक्का घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. डायन-बिसाही का आरोप लगाकर कृपा के सिर में टांगी से प्रहार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतका के पति पर भी हमला किया. उसे भी सिर व हाथ में चोट लगी, लेकिन वह किसी तरह से वहां से बचकर भाग निकला. आरोपी चेतन एक्का रात को एक बजे पड़ोसी हेरमन कुजूर के घर में घुस गया और बोला की अभी मैं अपनी चाची को मार कर आ रहा हूं. अब तुझे भी मारूंगा. लेकिन हेरमन किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला. इधर, मंगलवार की सुबह आरोपी डुमरी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
हत्या के आरोपी को भेजा जेल
डुमरी पुलिस ने डायन बिसाही के नाम पर हत्या करने के आरोपी आकाशी करंजटोली निवासी नवीन चेतन एक्का (33 वर्ष) को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की रात को नवीन ने अपनी चाची कृपा एक्का (55 वर्ष) की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी थी. मृतका के पति तिनतुस एक्का (65 वर्ष) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसे बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर गुमला न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया. मौके पर एसआई रवि कुमार समेत पुलिस जवान मौजूद थे.