आपकी मदद से गुमला के सौरभ की बच सकती है जान, दोस्तों ने की आम लोगों से ये अपील

गुमला (जगरनाथ) : आपकी छोटी सी मदद से जीवन संस्था के संस्थापक सदस्य सौरभ नायक को जीवनदान मिल सकता है. ठहाके लगाने व हंसमुख चेहरे वाला सौरव हम लोगों के बीच हो, इसके लिए आपकी मदद की जरुरत है. एक साल से सौरभ इलाजरत है, परंतु अभी भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं है. फिलहाल उसका इलाज बेंगलुरु में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 8:57 AM
an image

गुमला (जगरनाथ) : आपकी छोटी सी मदद से जीवन संस्था के संस्थापक सदस्य सौरभ नायक को जीवनदान मिल सकता है. ठहाके लगाने व हंसमुख चेहरे वाला सौरव हम लोगों के बीच हो, इसके लिए आपकी मदद की जरुरत है. एक साल से सौरभ इलाजरत है, परंतु अभी भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं है. फिलहाल उसका इलाज बेंगलुरु में चल रहा है.

परिवार के लोगों ने अब तक सौरभ के इलाज पर करीब 40 लाख रुपये खर्च किया है. फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने 10 लाख 68 हजार रुपये का स्टीमेट दिया है. परिवार सौरभ का इलाज कराने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अब उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि सौरभ का इलाज करा सकें. सौरभ के दोस्त अनिकेत कुमार व अन्य दोस्तों ने सौरव के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद मांगी है, ताकि सौरभ का बेहतर इलाज हो सके.

Also Read: Sarkari Naukri : भारतीय सेना में नौकरी का है सुनहरा मौका, रांची में आयोजित होगी आर्मी भर्ती रैली, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

अनिकेत ने कहा कि सौरभ नायक जीवन संस्था के संस्थापक सदस्य है. एक वर्ष पूर्व दिसंबर 2019 में एक कार एक्सीडेंट में उसे गंभीर चोट लगी थी. इलाज के लिए महावीर मेडिका अस्पताल रांची में भर्ती किया गया था. चार महीने तक मेडिका में इलाज चला, परंतु सिर में गंभीर चोट लगने के कारण परेशानी बनी रही.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रांची से बोकारो का सफर होगा आसान, रोजाना चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन, काउंटर से ले सकेंगे टिकट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण उसे डॉक्टर के कंसल्ट में रांची में ही डिस्चार्ज कर रखा गया. 11 महीने तक चले इलाज में करीब 40 लाख रुपये लग चुके हैं. डॉक्टरों के परामर्श पर बेहतर इलाज के लिए 25 नवंबर 2020 को सौरभ को बेंगलुरु में भर्ती कराया गया है. तीन महीने तक उसे बेंगलुरु में ही भर्ती रखा जायेगा. इसका स्टीमेट 10,68000 रुपये है. अब परिवार के लोगों के साथ आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में सौरव को आपके आर्थिक सहयोग और दुआ दोनों की जरूरत है. अकाउंट नंबर : 700701717147538, अकाउंट नेम : सौरव कुमार, आईएफएससी कोड : वाईईएसबीओसीएमएसएनओसी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version