डायन बिसाही के नाम पर गुमला में महिला से मारपीट, पुलिस ने भगत सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार
गुमला में डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का मामला थम नहीं रहा है. अब जिला के पुसो गांव में एक महिला से मारपीट करने, खस्सी और पूजा सामग्री के नाम पर 15 हजार रुपये जबरन लेने का आरोप है. इस मामले में पुलिस भगत सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Jharkhand Crime News: गुमला जिला में अंधविश्वास का मामला थम नहीं रहा है. जिला के पुसो गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला को प्रताड़ित करने के मामले में भगत सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें सिसई थाना क्षेत्र के जलका गांव निवासी भगत बंधन उरांव, पुसो थाना क्षेत्र के दारी गम्हरिया गांव के बंधु महली, विजय महली व गोमद महली है.
चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, गया जेल
पुसो थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता ने बताया कि गम्हरिया निवासी 38 वर्षीय महिला ने डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित करने, मारपीट और डरा धमका कर भगत-मति के नाम पर 15 हजार रुपये नगद सहित, एक खस्सी एवं पूजा-पाठ के समान लेने का आरोप लगते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बुधु महली का बेटा कई दिनों से बीमार चल रहा था. बुधु अपने बेटे की बीमारी को अंधविश्वास से जोड़कर देखते हुए उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं ले जाकर जलका गांव के भगत बंधन उरांव के पास झाड़-फूंक कराने ले जाता था. भगत बंधन उरांव ने बुधु के बेटा को गांव की एक महिला द्वारा जादू टोना कर बीमार करने की बात कहते हुए इससे ठीक करने के लिए 15 हजार रुपये, एक खस्सी और पूजा-पाठ के नाम पर समान का मांग किया.
Also Read: Muharram 2022: शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सद्भाव में मनाएं मुहर्रम, गुमला एसपी ने लोगों से की अपील
मारपीट कर रुपये वसूले
बेटे पर डायन बिसाही करने की जानकारी मिलते ही गुस्साए बंधु महली अन्य ग्रामीण विजय महली और गोमद महली के साथ महिला के पहुंचा. इस दौरान महिला पर बेटे को डायन करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. भगत से बीमारी को ठीक करने के नाम पर डरा-धमका कर पीड़ित महिला से 15 हजार रुपये, खस्सी और पूजन सामग्री की रकम वसूली की थी.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.