निरासी जंगल में महिला पर जंगली जानवर का हमला, बाघ होने की आशंका
10 महिलाओं के साथ बीड़ी पत्ता तोड़ने गयी थी बिलासो देवी, तभी जानवर ने किया हमला
प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में घायल महिला को रिम्स रेफर किया गया, वन विभाग कर रहा मामले की जांच
गुमला.
बिशुनपुर प्रखंड के निरासी जंगल में बुधवार को बीड़ी पत्ता तोड़ने गयी बोर्रांग जमटी निवासी बिलासो देवी(60) पर जंगली जानवर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. परिजन और ग्रामीण घायल महिला को पहले सीएचसी बिशुनपुर और बाद में गुमला सदर अस्पताल ले गये. यहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, महिला के साथ जंगल गयी महिलाओं का दावा है कि हमला बाघ ने किया है, जबकि वन विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रेस टीम घटनास्थल पर जानवर के पैरों के निशान की जांच कर रही है. इसके बाद ही यह साफ हो सकेगा कि हमला बाघ ने किया है या किसी अन्य जंगली जानवर ने. बिलासो देवी के साथ उसके गांव की 10 महिलाएं जंगल में बीड़ी पत्ता तोड़ने गयी थीं. इनमें शामिल बिरजिनिया देवी ने बताया कि पत्ता तोड़ने के क्रम में घने जंगल से निकल कर अचानक बाघ ने बिलासो देवी पर हमला कर दिया. बाघ ने अपने जबड़े से उसकी गर्दन और गाल को काट दिया है. बाघ ने जब बिलासो पर हमला किया, उस समय अन्य महिलाएं कुछ-कुछ दूरी पर थीं. हमला होने पर हो-हल्ला करने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद सभी महिलाएं बिलासो को लेकर सीएचसी बिशुनपुर पहुंचीं. इस संबंध में चिकित्सक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि महिला किसी जंगली जानवर के हमले से घायल हुई है. उसकी स्थिति काफी गंभीर है. गौरतलब है कि दो महीने पहले भी इस क्षेत्र में बाघ घूमते देखा गया रहा था.फॉरेस्टर ने कहा:
बनारी रेंज के फॉरेस्टर किशोर नंद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. विभाग की ओर से आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है. महिला पर किस जंगली जानवर ने हमला किया है, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. ट्रेस टीम घटनास्थल पर जनावर के पैरों के निशान की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है