महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:29 PM

टोटो.

गुमला प्रखंड की आंजन पंचायत स्थित माड़ापानी गांव निवासी अमर साय की पत्नी भगवती कुमारी (21) ने गुरुवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

पानी में डूबने से बच्ची की मौत

गुमला.

सदर थाना के पतराटोली निवासी पूना तिर्की की एक वर्षीय बेटी उपली कुमारी की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना गुरुवार की शाम चार बजे की है. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

एटीएम से एक लाख की निकासी, एक हिरासत में

गुमला.

सदर थाना क्षेत्र के डीएवी चंदाली निवासी एक महिला के एटीएम कार्ड एटीएम में फंस जाने के बाद एक लाख रुपये से अधिक की निकासी होने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस संबंध में प्रकाश फर्नीचर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला एक सप्ताह पूर्व का है. उक्त महिला कुम्हारटोली स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी करने आयी थी. लेकिन उक्त महिला का एटीएम उसी में फंस गया. बैंक समेत अन्य जगहों पर फोन करने पर उसे बैंक जाने को बोला गया और एटीएम में कार्ड फंसा रहा. इसके बाद फर्नीचर संचालक के बेटे व उक्त महिला को बैंक बुलाया गया. इसके बाद से एटीएम से लगभग एक लाख रुपये से अधिक की निकासी हो गयी. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. वहीं फर्नीचर संचालक के बेटे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version