महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के ओलमुंडा की घटना
सिसई. थाना क्षेत्र के ओलमुंडा निवासी मंगलेश्वर उरांव की पत्नी फागण कुमारी (38) ने अपने घर में फांसी लगा कर बुधवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जब उसने फांसी लगायी, उस समय घर में कोई नहीं था. पति मंगलेश्वर काम से बाहर गया था. जब वह लौटा, तो देखा पत्नी प्लास्टिक की रस्सी से घर की छत में लगे लकड़ी में फांसी से झूल रही है. उन्होंने पड़ोसियों को सूचना देकर फांसी से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.