28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की टक्कर से महिला की मौत

अलग-अलग घटना

गुमला.

शहर के लक्ष्मण नगर निवासी द्रौपदी देवी (65) सोमवार को सड़क हादसे में घायल हो गयी. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान भरनो में उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर अपने घर से निकल कर कहीं गयी थी. देर शाम सात बजे अपने घर पैदल लौटने के क्रम में लक्ष्मण नगर मोड़ में बाइक सवार (जेएच-07 के-6744) द्वारा पीछे से धक्का मारने से घायल हो गयी.

स्कूटी सवार युवक घायल, इलाजरत

गुमला.

सदर थाना के खटवा नदी के समीप टेंपो व स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार करौंदी निवासी रतिया उरांव घायल हो गया. घाघरा की ओर से आ रहे एंबुलेंस वाहन ने उसे सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रतिया ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से काशीटोली एक व्यक्ति से मिलने जाने के क्रम में खटवा नदी के समीप विपरीत दिशा से आ रही टेंपो द्वारा सीधी टक्कर मारने से घायल हो गया.

सर्पदंश से युवक गंभीर, भर्ती

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के किरतोटोली गांव निवासी विनीत बाड़ा सांप के डंसने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को विनीत बाड़ा अपने खेत में धान रोपाई करने के लिए कुदाल से मेढ़ बना रहा था. तभी सांप को कुदाल से चोट लग गयी और सांप ने उसके पैर में डंस लिया.

सड़क हादसे में मोरगांव की एचएम घायल

भरनो.

सड़क दुर्घटना में राजकीय उत्क्रमित मवि मोरगांव की प्रधानाचार्या जुगनी कुमारी घायल हो गयी. स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी पर सवार होकर ब्लॉक चौक स्थित अपने घर लौट रही थी. इस क्रम में एनएच 23 पोस्ट ऑफिस के समीप एक स्कूल बस बैक करने के क्रम में उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिससे जुगनी घायल हो गयी. साथ ही उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां वह इलाजरत है. चिकित्सा प्रभारी डॉ जाहिद ने बताया कि उसका पैर टूट गया है.

कुआं में डूबने से युवक की मौत

सिसई.

थाना क्षेत्र के घाघरा नागफेनी निवासी सावना उरांव की कुआं में डूबने से शनिवार को मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की शाम को सावना का शव कुआं में मिला. इसके बाद पुलिस ने कुआं से शव बरामद किया था. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. एसआइ अजय कुमार ने बताया कि सावना शनिवार को गांव के एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार में गया था, जो घर नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. सोमवार की शाम को ग्रामीणों ने उसके शव को कुआं में देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को कुआं से निकाल कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

सड़क हादसे में युवक घायल

घाघरा.

थाना क्षेत्र के टोटांबी गांव के समीप सड़क हादसे में पतगच्छा निवासी दानिश साहिल घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. दानिश साहिल घाघरा से गुमला आने के क्रम में टोटांबी के समीप अपने परिचित युवक से मिलने के लिए बाइक खड़ा कर उसमें बैठ कर बात कर रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रिपल बाइक सवार ने धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें