सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति व बच्चा घायल

रांची-गुमला एनएच पर महुआडीपा पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:23 PM

सिसई.

रांची-गुमला एनएच पर शनिवार की देर शाम महुआडीपा पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में भरनो थाना के मदनपुर निवासी बुधमनिया उरांव (27) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक मृतका के पति वीरेंद्र उरांव (30) व साथ में बैठे पुत्र कार्तिक उरांव (छह) को हल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार दंपती अपने बेटे कार्तिक उरांव को बाइक से पिलखी मोड़ स्थित एक हॉस्टल में पहुंचाने जा रहे थे. इस क्रम में महुआडीपा पेट्रोल पंप के समीप रोड डायवर्ट करने के लिए हाइवे में लगाये गये सीमेंट की बैरिकेडिंग को तीव्र गति से टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी बुधमनिया उरांव उछल कर सिर के बल सीमेंट के बैरिकेडिंग से टकरा गयी. सिर में चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बुधमनिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं वीरेंद्र का इलाज कर छुट्टी दे दी. सूचना पर एएसआइ संजय कुमार ठाकुर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. ज्ञात हो कि पति द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हादसा हुआ है. अगर वह नशे में नहीं रहता, तो यह हादसा नहीं होता और बुधमनिया जीवित रहती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version