सड़क दुर्घटना में महिला घायल, रिम्स रेफर

अज्ञात वाहन की चपेट में आयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:01 PM

गुमला

. पालकोट थाना के सिमडेगा-गुमला सड़क पर स्थित लोहा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आमटोली पालकोट निवासी मुल्ला खड़िया (45) घायल हो गयी. वह रास्ता भटक कर बघिमा की ओर जा रही थी. इस बीच उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह घायल हो गयी. ग्रामीणों ने बेहोशी हालत में उसे देखा. इसके बाद उसे उठा कर सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.

सड़क हादसे में दो घायल, एक रेफर

भरनो.

एनएच- 23 भरनो के मिशन चौक के समीप शनिवार की रात 10 बजे बाइक सवार दो युवक गिर कर घायल हो गये. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को रिम्स रेफर किया गया. घायलों में गुमला चेटर निवासी निशांत उरांव (20) व रावेल एक्का (25) शामिल हैं.

सड़क हादसे में तीन घायल

गुमला

. टोटो थाना के समीप सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में लोहरदगा निवासी संजय साहू (55), पत्नी मीना देवी (50) और संजय के ससुर शामिल हैं. घटना के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां मीना देवी का प्राथमिक इलाज चल रहा है. वहीं उसके पति व पिता को हल्की चोट आने पर छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार संजय साहू अपनी पत्नी व ससुर के साथ चुमावन कार्यक्रम में अपनी बाइक से लोहरदगा से पंडरिया गांव जा रहे थे, तभी टोटो चौक के समीप अचानक एक कुत्ता बीच सड़क पर दौड़ गया. कुत्ता को बचाने के लिए ब्रेक लगाया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और गिर कर घायल हो गये.

छात्र की मौत मामले में कार्रवाई हो : मोहन

गुमला.

जिला दुसाध समाज गुमला के संरक्षक मोहन पासवान ने सरकार से मांग की है कि बीआइटी मेसरा कॉलेज में जिस प्रकार कुछ छात्रों की पिटाई से राजा कुमार पासवान की मौत हुई है. इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई हो. राजा कुमार पासवान गरीब का बेटा था. इसलिए कॉलेज के सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट की. इलाज के क्रम में छात्र राजा की मौत हो गयी. छात्र राजा की हत्या में शामिल छात्रों पर कार्रवाई होने के साथ सुरक्षा गार्ड व कॉलेज प्रबंधन की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की जाये.

विवाद में मारपीट, एक घायल

गुमला.

सदर थाना के अरमई बेहराटोली के समीप मामूली विवाद में हुई मारपीट में अरमई बेहराटोली निवासी बिरसू किंडो (24) घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में घायल बिरसू को सदर अस्पताल गुमला में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल बिरसू किंडो ने बताया कि उसका बड़े भाई व भाभी अपने बच्चों के साथ बनारस ईंट-भट्ठा में काम करने गये थे, जहां दोनों अलग-अलग ईंट भट्ठा में काम करते थे. इधर, शनिवार की शाम को मेरी भाभी अपने बच्चों के साथ घर पहुंची, तो मैंने उनसे मेरे बड़े भाई को छोड़ कर आने का कारण पूछा, तो इतने में कुछ दूरी पर खड़े गांव के ही एक युवक मुकेश गोप ने लाठी से मार कर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version